UPSC Interview में कहां से पूछे जाते हैं ज्यादातर सवाल? जानिए

8 Dec 2023

UPSC मेन्स 2023 का रिजल्ट जल्द ही घोषित होने वाला है. इसमें पास होने वाले स्टूडेंट्स इंटरव्यू राउंड में जाएंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंटरव्यू में सवाल कहां से पूछे जाते हैं. 

UPSC इंटरव्यू में पूछे गए सवाल 

UPSC प्री में पास होने वाले उम्मीदवारों को डीएएफ (डीटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म) फॉर्म भरना होता है, जिसे आप UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर भर सकते हैं. 

एक्सपर्ट के अनुसार इस फॉर्म को बहुत ध्यान से भरना पड़ता है. डीएएफ 1 की पूरी जानकारी इंटरव्यू पैनल और इंटरव्यू बोर्ड के अध्यक्ष के पास जाती है. इसमें आप जो भी भरते हैं, उसी में से इंटरव्यू में सवाल पूछे जाते हैं. 

वहीं डीएएफ 2 की जानकारी सिर्फ इंटरव्यू बोर्ड अध्यक्ष के पास ही रहती है. डीएएफ 1 का फॉर्म प्रीलिम्स के बाद और डीएएफ 2 का मेन्स के बाद भरना होता है.  

कैंडिडेट्स से ज्यादातर सवाल इसी फॉर्म में से पूछे जाते हैं. इसलिए जो भी जानकारी भरें उसके बारे में आपको अच्छे से पता होना चाहिए. फॉर्म में अक्सर हॉबी, बैकग्राउंड और एजुकेशन के बारे में भी पूछा जाता है. 

मान लीजिए किसी ने अपनी हॉबी में लिखा कि उसे गाना सुनना पसंद है तो फिर आपको गाने के बारे में टेक्निकल बातें भी पता होनी चाहिए और अगर आप को ठीक से नहीं पता तो इसे एप्लिकेशन फॉर्म में भरने से बचें. . 

DAF फार्म को हल्के में ना लें क्योंकि यही वो फॉर्म है, जो तय कर सकता है कि आप IAS और IPS ऑफिसर बनने के काबिल हैं या नहीं.