कभी भी जारी हो सकता है UPSC मेन्स का रिजल्ट, इन वेबसाइट पर मिलेगा स्कोरकार्ड

09 Dec 2024

संघ लोक सेवा आयोग की यूपीएससी मेंस परीक्षा 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर 2024 को हुई थी. यूपीएससी मेंस 2024 परीक्षा में शामिल हुए 14,627 अभ्यर्थी यूपीएससी मेंस रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.

यूपीएससी मेंस 2024 रिजल्ट संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया जाएगा.

साल 2023 में यूपीएससी मेंस रिजल्ट 8 दिसंबर 2023 को जारी किया गया था. उसी के हिसाब से अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल का यूपीएससी परिणाम भी जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा.

मेन्स परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स रिजल्ट चेक करने का तरीका नोट कर लें. आइए जानते हैं.

यूपीएससी मेंस सरकारी रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें. आप upsconline.nic.in पर भी मार्क्स चेक कर सकते हैं.

यूपीएससी वेबसाइट के होमपेज पर नजर आ रहे ‘UPSC CSE Mains Result 2024’ के लिंक पर क्लिक करना होगा. यह लिंक रिजल्ट जारी होने के बाद ही एक्टिव किया जाएगा.

अब वहां मांगी गईं सभी जरूरी डिटेल्स एंटर कर सबमिट पर क्लिक करें.

इतना करते ही यूपीएससी मेंस रिजल्ट 2024 आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.