UPSC Mains से पहले गांठ बांध लें टॉपर की ये एक बात, होगा फायदा

16 Sep 2024

20 सितंबर से UPSC Mains की परीक्षाएं शुरू हो रही है. इस एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के पास चार दिन का समय बाकी है.

अगर आप मेन्स परीक्षा दे रहे हैं तो IAS राम सब्बनवार की एक जरूरी टिप जरूर फॉलो करें. इससे आपको परीक्षा पास करने में मदद मिलेगी.

IAS राम सब्‍बनवार ने aajtak.in से बातचीत में कहा कि 'पढ़ाई करने के साथ-साथ लिखना कैसे है, यह जानना भी बेहद जरूरी है.

मेन्स परीक्षा में सवालों के लम्बे जवाब लिखने होते हैं ऐसे में पुराने जितने भी टॉपर्स है उनकी मेन्स की कॉपी निकालें.

जहां भी उन लोगों ने मॉक टेस्ट दिया है, उनकी कॉपी देखें और समझे कि पहले कैंडिडेट्स ने किस तरह लिखा है. इससे आपको समझने में मदद मिलेगी'.

उन्होंने आगे कहा कि हर विषय में टॉपर की मेन्स कॉपी निकालने के बाद कमरे में बैठिए और जिस तरह आप एग्जाम हॉल में पेपर देने वाले हैं उसी तरह मॉक टेस्ट सॉल्व कीजिए.

जितने घंटे में मेन्स का पेपर होगा उतने ही समय में मॉक टेस्ट क्लियर करने का प्रयास कीजिए.

ऐसा करने से जब आप एग्जाम हॉल में 20 सिंतबर को मेन्स का पेपर देंगे तो आपको आसानी होगी और समय पर पेपर खत्म कर पाएंगे.