चल गया पता, UPSC इंटरव्यू में यहां से पूछे जाते हैं सवाल

20 Sep 2024

UPSC Mains परीक्षा के बाद तीसरा और आखिरी पड़ाव होता है इंटरव्यू.

यूपीएससी इंटरव्यू में आसान सवालों को घुमा-फिराकर पूछा जाता है, ताकि उम्मीदवारों का प्रेजेंस ऑफ़ माइंड देखा जा सके.

ऐेसे में आइए जानते हैं कि यूपीएससी कैंडिडेटस से सवाल कहां से पूछे जाते हैं.

इंटरव्यू में सवाल डीएएफ़ यानी विस्तृत आवेदन पत्र (Detailed Application Form) से पूछे जाते हैं. यह फॉर्म कैंडिडेट खुद प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा के बाद भरते हैं.

डीएएफ 2 की जानकारी सिर्फ इंटरव्यू बोर्ड के अध्यक्ष के पास रहती है. वो बताते हैं कि पहले एक ही होता था.

अब दो साल पहले से ये अब दो फॉर्म भरने की व्यवस्था की गई है. इसमें से डीएएफ 1 प्रीलिम्स के रिजल्ट के बाद और डीएएफ 2 मेन्स पास करने के बाद भरना होता है.

फॉर्म में हॉबी, बैकग्राउंड और एजुकेशन के बारे में पूछा जाता है. इस फॉर्म में कैंडिडेट जो हॉबी या एजुकेशन भरते हैं उसी से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं.

मान लीजिए डीएएफ फॉर्म में आपने म्यूजिक हॉबी लिखी है तो म्यूजिक से जुड़े टेकनिकल या नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं.