UPSC इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं 2023 से जुड़े इन टॉपिक्स से सवाल

26  Dec 2023

यूपीएससी सिविल सेवा इंटरव्यू 2 जनवरी से शुरू होगा और 16 फरवरी, 2024 तक चलेगा.

जिन उम्मदीवारों ने मेन्स परीक्षा क्लीयर की है वह इंटरव्यू की तैयारी पक्की रखें. इंटरव्यू में कई सवाल करेंट अफेर्यस से भी पूछे जाते हैं.

ऐसे में आप 2023 में हुई सभी बड़ी घटनाओं का विश्लेषण अच्छी तरह कर लें. आइए जानते हैं किन टॉपिक पर आपसे सवाल पूछे जा सकते हैं.

मणिपुर में तीन मई से मैतेई और कुकी समुदाय के बीच जातीय हिंसा ने बड़ा रूप ले लिया था. मैतेई समुदाय को जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग के खिलाफ हिंसा भड़क गई थी.

Manipur Voilence

साल 2023 में इसरो के चंद्रयान-3 ने चांद के साउथ पोल पर पहुंचकर सफलता हासिल की है. देश के इस प्राउड मूमेंट के बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए.

Chandrayaan-3

साल 2023 में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हुए हैं. किस पार्टी ने कितनी सीटें हासिल की हैं और कौन नए सीएम चुने गए हैं. इससे जुड़े सवालों में अपनी तैयारी पक्की कर लें.

Assembly Election 2023

हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय पाठ्यचर्य की रूपरेखा (NCF-2023) लांच की है. ये करीकुलम फ्रेमवर्क करीब 36 साल से चली आ रही भारतीय शिक्षा प्रणाली को पूरी तरह से बदल सकता है.

NCF Curriculum Change 

शिक्षा नीति और ऐजुकेशन से जुड़ी सभी जानकारी अपने पास जुटा लें. आपको इसके बारे में पूर्ण नॉलेज होनी चाहिए.

इसके अलावा इस साल भारत ने G-20 सम्मेलन की अध्यक्षता की है. इस विषय पर भी अपनी तैयारी पूरी रखें.

G-20 

इसी साल देश को अपना नया संसद भवन भी मिला है. साथ ही एशियन गेम्स में भारत में गोल्ड मेडल का आंकड़ा 100 के पार हुआ है.

New Parliament House

13 मार्च 2023 को पूरे भारत के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब RRR के नाटू नाटू गीत और 'The Elephant Whisperers' ने Oscar 2023 जीता.

India in Oscars

दुनिया के सबसे तेज 5G रोलआउट को हासिल करके भारत ने एक और रिकॉर्ड बना लिया है. टेक और खेल जगत से जुड़ी चीजों के बारे में भी पढ़ लें.

5G Wave in India