upsc interviewITG 1734252614796

देश में IAS-IPS-IFS के 2900 से ज्यादा पद खाली: केंद्र सरकार

AT SVG latest 1

15 Dec 2024

Union Minister Jitendra SinghITG 1734252355022

भारत में सिविल सेवा कैडर में गंभीर कमी का सामना कर रहा है. स्वीकृति के बाद भी देश में IAS-IPS-IFS के 2900 से ज्यादा पद खाली हैं. यह जानकारी केंद्र सरकार द्वारा दी गई है.

Union Minister Jitendra Singh 2ITG 1734252353555

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने हाल ही में राज्यसभा में एक जवाब में दिए गए 1 जनवरी 2024 तक के आंकड़ों से पता चलता है कि स्वीकृत संख्या और सेवारत अधिकारियों के बीच काफी अंतर है.

UPSC 10

केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा में बताया कि वर्तमान में  भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 1316 पद और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 586 पद (कुल 1902 पद) खाली हैं.

upsc interview 7

आईएएस अधिकारियों के लिए स्वीकृत संख्या 6858 है, लेकिन वर्तमान में केवल 5542 अधिकारी पद पर हैं. IAS के खाली 1316 पदों से 794 पद सीधी भर्ती के और 522 पद पदोन्नति के लिए आवंटित हैं.

upsc interview 4

इसी तरह, आईपीएस के लिए 5055 की स्वीकृत संख्या के मुकाबले 4469 अधिकारी काम कर रहे हैं. आईपीएस  की 586 रिक्तियों में 209 सीधी भर्ती पद और 377 पदोन्नति के पद शामिल हैं.

UPSC Recruitment 2021

इसके अलावा, भारतीय वन सेवा (IFS) भी महत्वपूर्ण कमी का सामना कर रही है. IFS में 3193 की स्वीकृत संख्या के मुकाबले 2151 अधिकारी सेवारत हैं.

career 3ITG 1734252440043

IFS में स्वीकृति के बाद 1042 पद खाली हैं जिनमें सीधी भर्ती के लिए 503 पद और पदोन्नति के लिए 539 पद शामिल हैं.