26 Nov 2024
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा देश के टफेस्ट एग्जाम में से एक माना जाता है.
हर साल लाखों युवा यूपीएससी IAS-IPS, IFS बनने के लिए सिविल सेवा सर्विसेज परीक्षा की तैयारी करते हैं. टफ कॉम्पिटिशन के बाद चुनिंदा योग्य उम्मीदवारों का चयन होता है.
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों में- प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू आयोजित की जाती है. प्रीलिम्स में क्वालीफाई होने के बाद मेन्स और फिर इंटरव्यू होता है.
कई बार उम्मीदवार प्रीलिम्स और मेन्स निकाल लेते हैं, लेकिन इंटरव्यू में रह जाते हैं. इंटरव्यू के दौरान पैनल उम्मीदवार की हर छोटी बात को नोटिस करता है.
इंटरव्यू में सवालों को सही और सटीक जवाब देने के साथ-साथ आपकी आउटफिट प्रेजेंस भी काफी मायने रखता है.
लेखक, प्रोफेसर, और यूपीएससी कोचिंग सेंटर दृष्टि आईएएस के संस्थापक हैं और यूपीएससी एस्पिरेंट्स के चहेते टीचर डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने इंटरव्यू के समय आउटफिट पर कुछ जरूरी सुझाव दिए हैं.
एक मॉक इंटरव्यू में आए यूपीएससी एस्पिरेंट को सलाह देते हुए डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने बताया कि हमेशा कोट के बटन खोलकर बैठना चाहिए.
कोट के पॉकेट फ्लैप को अंदर डालकर रखना चाहिए, वो अंदर ही अच्छा लगता है. बाहर अच्छा नहीं लगता.
कोट की टाई बिल्कुल सेंटर में होनी चाहिए. इधर-उधर नहीं होनी चाहिए.
इसके अलावा अगर नेवी ब्लू रंग का कोट (जैसा कि आमतौर पर यूपीएससी इंटरव्यू में पहना जाता है) पहन रहे हैं तो उसके साथ ब्लैक रंग की सॉक्स पहनें. व्हाइट या ब्राउन रंग की सॉक्स पहनने से बचें.