UPSC इंटरव्यू में कोट के बटन को लेकर क्या बोले विकास दिव्यकीर्ति, कहा हमेशा...

07 Jan 2025

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए आज, 7 जनवरी से चयन प्रक्रिया का तीसरा चरण यानी की इंटरव्यू राउंड शुरू हो चुका है.

साक्षात्कार दो शिफ्ट में आयोजित किया जा रहा है. पहली पाली के लिए रिपोर्टिंग समट सुबह 9 बजे और दूसरी पाली के लिए दोपहर 1 बजे है.

अगर आप एक पुरुष कैंडिडेट हैं और इस इंटरव्यू में बैठने वाले हैं तो विकास दिव्यकीर्ति की इस बात को जरूर जान लें.

एक मॉक इंटरव्यू में यूपीएससी एस्पिरेंट्स को सलाह देते हुए विकास दिव्यकीर्ति ने बताया कि यूपीएससी इंटरव्यू में हमेशा कोट के बटन खोलकर बैठना चाहिए.

इसके अलावा कोट के पॉलेट फ्लैप को अंदर डालकर रखना चाहिए. कोट की टाई भी सेंटर में होनी चाहिए.

अगर आप नेवी ब्लू रंग का कोट पहन रहे हैं तो उसके साथ हमेशा काले रंग के सॉक्स ही पहनें.