UP बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट कब आएगा? ये है संभावित डेट

06 April 2025

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 जारी होने के इंतजार करीब 51 लाख से अधिक स्टूडेंट्स कर रहे हैं. इनका इंतजार जल्द खत्म होने वाला है.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की आंसरशीट्स का मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया है. अब, बोर्ड के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की आंसरशीट्स के मूल्यांकन का काम 19 मार्च से शुरू हुआ था, जो 2 अप्रैल तक पूरा कर लिया गया है.

बोर्ड ने उत्तर प्रदेश के 261 मूल्यांकन केंद्रों पर 3 करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की.

इस साल, लगभग 1.5 लाख शिक्षकों को यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए 51.37 लाख छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने का काम सौंपा गया था.

निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए, सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों और ऑडियो रिकॉर्डर के ज़रिए प्रक्रिया की निगरानी की गई.

यूपी बोर्ड 20 अप्रैल 2025 के बाद किसी भी दिन 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर सकता है, क्योंकि पिछले पैटर्न के हिसाब से बोर्ड आंसरशीट्स चेक करने के 20-22 दिन बाद परिणाम घोषित कर देता है.

पिछले साल यूपी बोर्ड एग्जाम 22 फरवरी से 9 मार्च तक हुए, 31 मार्च तक आंसरशीट्स चेक कर ली गईं और ठीक 20 दिन बाद यानी 20 अप्रैल 2024 को परिणाम घोषित हुए थे.

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट से संबंधित ताजा जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

All Photo Credit: PTI