22 Nov 2024
अगर आप उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर (SI) यानी कि दरोगा बनना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है.
आज हम आपको बताएंगे कि यूपी पुलिस में दरोगा बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए, एग्जाम कैसे होता है और सैलरी कितनी मिलती है.
यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन तीन स्तर की प्रक्रिया से होता है. इसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन होता है.
इसमें सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्स यानी PST का आयोजन किया जाता है. अंत में फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी PET का आयोजन होता है.
यूपी पुलिस में लिखित परीक्षा में कुल 160 सवाल होते हैं और परीक्षा कुल 400 अंकों के लिए आयोजित की जाती है. इसमें जनरल हिंदी से 40 सवाल 100 अंकों के लिए होते हैं.
इसके बाद बेसिक लॉ और संविधान से जुड़े 40 सवाल पूछे जाते हैं. वहीं, मेंटल एबिलिटी सेक्सन से 40 सवाल और रीजनिंग के 40 सवाल होते हैं.
यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने के लिए निर्धारित फिजिकल स्टैंडर्ड के अंतर्गत आना होगा. इसमें पुरुष और महिला उम्मीदवारों के हाइट, वजन समेत कई शारीरिक माप चेक किए जाएंगे.
पुरुष उम्मीदवारों के सीने की चौड़ाई 79 सेंटीमीटर होनी चाहिए. फुलाने पर 84 सेमी माप होना जरूरी है.
हाइट की बात करें तो पुरुष उम्मीदवारों का कद 168 सेमी और महिला उम्मीदवारों की हाइट 152 सेमी होनी चाहिए.
इसके अलावा फिजिकल फिटनेस टेस्ट भी होगा. इसमें महिला उम्मीदवारों को 16 मिनट में 2.4 किलोमिटर दौड़ लगाना होगा. वहीं, पुरुषों को 28 मिनट में 4.8 किलोमिटर का दौड़ पूरा करना होगा.
फिजिकल टेस्ट में सेलेक्ट होने वालों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड से गुजरना होता है. इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होती है.
दरोगा बनने के लिए अभ्यर्थी को अपनी 12वीं कक्षा और ग्रेजुएशन की पढ़ाई मान्यता प्राप्त संस्थान से पूरी करनी चाहिए.
SI को डियरनेस अलाउंस (DA), ट्रैवल अलाउंस (TA), हाउस रेंट अलाउंस (HRA), सिटी कंपनसेटरी अलाउंस (CCA), राशन, मनी अलाउंस (RMA), मेडिकल अलाउंस, वर्दी अलाउंस, रिस्क अलाउंस, दिवाली पर बोनस, लॉन्ड्री अलाउंस और एक माह का अतिरिक्त सैलरी मिलती है.
सब इंस्पेक्टर को बेसिक पे – 9,300-34,800 रुपये, ग्रेड पे – 4200 रुपये, एचआरए एवं महंगाई भत्ता – 13,500 और कुल सैलरी – 35,400- 1,12,400 रुपये मिलती है.