22 Nov 2024
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है.
जिन कैंडिडेट्स ने लिखित परीक्षा पास ली है, उन्हें अगले चरण यानी कि फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
ऐसे में आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल पद पर कितनी सैलरी मिलती है.
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पद के लिए नियुक्त उम्मीदवारों को 2000 रुपये के ग्रेड वेतन के साथ 5,200 रुपये से 20,200 रुपये के वेतनमान में 21,700 रुपये का निश्चित पारिश्रमिक मिलेता है.
मूल वेतन के साथ, उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के दिशानिर्देशों के तहत लागू भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी.
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल को कई तरह के भत्ते मिलते हैं, जैसे कि महंगाई भत्ता (डीए), हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए), चिकित्सा भत्ता, यात्रा भत्ता (टीए), टुकड़ी भत्ता, उच्च ऊंचाई भत्ता, और शहर प्रतिपूरक भत्ता.
योग्यता के आधार पर, कॉन्स्टेबल को प्रमोशन मिलता है और साथ ही वेतन में बढ़ोतरी होती है.