यूपी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए कैसे और कब होगा फिजिकल टेस्ट, ये हैं मापदंड और योग्यता

25 Nov 2024

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा चुका है.

लिखित परीक्षा में 174316 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है. अब इन उम्मीदवारों को भर्ती के अगले चरण, दस्तावेज़ सत्यापन (DV) और शारीरिक परीक्षण (PET) में शामिल होना होगा.

यूपी पुलिस विभाग के अनुसार, यह प्रक्रिया दिसंबर 2024 के तीसरे सप्ताह से शुरू हो सकती है. ऐसे में जानते हैं कि फिजिकल के लिए योग्यता और मापदंड क्या हैं.

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में सफल होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी. इसके अलावा महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी. की रनिंग पूरी करनी होगी.

शारीरिक मानक परीक्षण के दौरान जनरल, ओबीसी एवं एससी वर्ग की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए.

इसके साथ उम्मीदवार का का सीना बिना फुलाए 79 सेमी एवं फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए.

एससी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी निर्धारित है.

इसके साथ सीना बिना फुलाए 77 सेमी एवं फुलाकर 82 सेमी होना चाहिए.

महिला वर्ग के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेमी तय की गई है वहीं एसटी वर्ग से आने वाली महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 147 सेमी निर्धारित है.

फिजिकल टेस्ट के लिए सफल उम्मीदवारों के लिए कॉल लेटर एग्जाम तिथि से कुछ दिन पूर्व डाउनलोड के लिए जारी किये जायेंगे.

एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध करवाए जायेंगे.