यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां

22 AUG 2024

23 अगस्त से यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा करवाई जाएगी. इस परीक्षा का आयोजन 30 अगस्त तक होगा.

इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स कुछ जरूरी बातें और नियमों का ध्यान रखें नहीं तो उनकी परीक्षा रद्द हो सकती है.

यूपी कांस्टेबल एग्जाम ऑफलाइन ओएमआर शीट पर लिया जाएगा. ओएमआर में अपने उत्तर के विकल्प को केवल नीले या काले बॉल प्वाइंट पेन से भरें.

उत्तर बदलने के लिए व्हाइटर/इरेजर/ब्लेड आदि का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी.

यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम में उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी स्टेशनरी आइटम, कागज के टुकड़े, पेंसिल बॉक्स, इलेक्टॉनिक पेन/स्कैनर, गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

इसके अलावा मोबाइल फोन घड़ी, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, पेजरल हेथ बैंड, बटुआ, हैंडबैग, टोपी, खाने की कोई वस्तु, पैक हुई पानी की बोतल आदि लेकर नहीं जा सकते हैं.

परीक्षा के दौरान यदि कोई अभ्यर्थी अपनी सीट बदलता हुआ पाया जाता है, या परीक्षा हॉल के अंदर कोई भी कागजात बदलता है, तो उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा.

पहचान पत्र से मिलान नहीं होने पर उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमित नहीं दी जाएगी. अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड में दिए गए समय पर ही परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा.

कैंडिडेट्स को आधार कार्ड भी ले जाना होगा. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन के समय आधार कार्ड की डिटेल्स नहीं दी थी, उन्हें कोई दूसरा वैलिड आईडी प्रूफ ले जाना होगा.