27 Jan 2024
पुलिस बल में नौकरी करने का सपना देखने वाले उम्मीदवार पढ़ाई के साथ-साथ अपनी फिटनेस पर भी कड़ी मेहनत करते हैं.
लाखों उम्मीदावर हर साल पुलिस भर्ती के लिए परीक्षा देते हैं. इनमें से किसी के सपने पूरे होते हैं तो किसी के अधूरे रह जाते हैं.
अगर आप पुलिस की नौकरी करना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें. आइए जानते हैं उन 5 गलतियों के बारे में जो आपको पुलिस की नौकरी करने से रोक सकती हैं.
पढ़ाई करने के साथ-साथ पेपर सॉल्व करें. ज्यादातर उम्मीदवार सिलेबस पूरा करने के चक्कर में मॉक टेस्ट छोड़ देते हैं. आप ऐसी भूल ना करें.
अगर आप हल्की-फुल्की दौड़ लगाकर सोच रहे हैं कि आपका सेलेक्शन हो जाएगा, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. आपको अपनी दौड़ पक्की रखनी होगी.
6 साल पहले यानी 2018 में जो पेपर आया था, उसे सॉल्व करने से आपको पेपर पैर्टन का अंदाजा हो सकता है लेकिन पूरी तरह इसपर निर्भर ना रहें. 6 सालों में काफी कुछ बदल चुका है. करेंट अफेयर्स पर अपनी पकड़ रखें.
कई सारी किताबों से पढ़ना बंद करें क्योंकि यह आपको कन्फ्यूज कर सकता है. हर विषय की चुनी हुई किताबों से ही अध्ययन करें.
स्टडी प्लान के साथ तैयारी करें. अपने खान-पान पर ध्यान दें क्योंकि फिजिकल में आपको स्वस्थ और तंदुरुस्त होने की जरूरत है.
कई उम्मीदवार दौड़ की प्रैक्टिस तो कर लेते हैं लेकिन अपनी हेल्थ पर ध्यान नहीं देते. इसका खामयाजा आपको बाद में भुगतना पड़ सकता है.