घर में रखी थी पिता की अर्थी, UP PCS इंटरव्यू के बाद किया अंतिम संस्कार, पाई थी 30वीं रैंक

06 April 2025

UP PCS परीक्षा में 30वीं रैंक लाने वाले आनंद सिंह राजपूत की कहानी भावुक कर देने वाली है.

यूपी के बांदा के रहने वाले आनंद सिंह का जिस दिन UP PCS का इंटरव्यू था उसी दिन उनके पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी.

आजतक को दिए एक इंटरव्यू में आनंद ने कहा था, 'जब पिता के निधन की सूचना मिली थी तो ऐसा लग रहा था कि इंटरव्यू कैसे दे पाऊंगा.'

'पैरों तले जमीन खिसक गई थी, जुबान लड़खड़ा रही थी, आंसू रोकना मुश्किल हो रहा था. परिवार ने हिम्मत दी, तब मैं इंटरव्यू में बैठ पाया और फिर घर आकर पिता अंतिम संस्कार किया.'

पिता के जाने का गम कम नहीं था फिर भी खुद को संभाले हुए और मां और परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने पिता का सपना पूरा किया है.

आनंद सिंह राजपूत ने साल 2023 की यूपी पीसीएस परीक्षा दी थी और पहले ही अटेंप्ट में 30वीं रैंक हासिल की थी.

आनंद की स्कूलिंग से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई बांदा में हुई है. इसके बाद दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की.