यूपी में अवार्ड विनिंग टीचर्स के लिए अब फ्री बस ट्रैवल
By Shilpi Sen
07 April 2023
उत्तर प्रदेश सरकार अब राज्य के नेशनल और स्टेट अवार्ड प्राप्त शिक्षकों को मुफ़्त बस यात्रा की सुविधा देगी.
अवार्ड प्राप्त शिक्षकों को UPSRTC की बसों में मुफ़्त यात्रा का लाभ मिलेगा.
सभी ज़िलों के शिक्षा अधिकारियों और DIOS से शिक्षकों की जानकारी मांगी गई है.
इसके बाद अब टीचर्स को स्मार्ट कार्ड दिए जाएंगे जो 5 साल के लिए होंगे.
इस पास से शिक्षक पूरे उत्तर प्रदेश में कहीं भी बस से मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे.
ये भी देखें
क्या होता है सहायक नगर निवेशक का काम, जिन्हें बिहार सरकार दे रही 1.5 लाख सैलरी
सस्ती, सुंदर, टिकाऊ... सिरेमिक छोड़ अब ये खास टाइल्स लगवा रहे लोग!
जानिए भारत के 10 सबसे ज्यादा अमीर जिले...
English में 000000 (6 Zero) को क्या कहते हैं?