20 April 2024
यूपी बोर्ड ने आज हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं.
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश प्रयागराज से आज दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यूपी बोर्ड के नतीजे घोषित किए गए.
इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए कुल 55,25,308 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था.
कुल छात्रों में 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड छात्रों की कुल संख्या 29,47,311 और 25,77,997 छात्र-छात्राओं ने 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था.
हालांकि, तीन लाख छात्रों ने दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा छोड़ी दी थी. यानी इस साल करीब 52 लाख छात्रों ने ही यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा दी थी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट जारी होने के बाद, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया गया है.
इसके अलावा छात्र, आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर भी अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकते हैं.