ट्रिपल लॉक आलमारी, CCTV... इतनी सुरक्षा में रखे जाते हैं बोर्ड परीक्षा के पेपर

04  March 2025

उत्तर प्रदेश में बोर्ड की परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए सरकार कई कदम उठाती है. परीक्षा से पहले भी पेपर्स को कड़ी निगरानी में रखा जाता है.

सभी परीक्षा केंद्रों पर स्ट्रॉन्ग रूम में लोहे की तीन-तीन डबल लॉक की अलमारी रखी जाती हैं.

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में यह प्रश्नपत्र सुरक्षित रहते हैं.

स्ट्रॉन्ग रूम में नाइट विजन सीसीटीवी कैमरों के साथ वायर रिकार्डर भी लगाए जाते हैं. 24 घंटे सशस्त्र सुरक्षा कर्मी की तैनाती होती है.

प्रश्न पत्रों के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ न हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं.

अलमारी की एक-एक चाबी केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्था और स्टेटिक मजिस्ट्रेट के पास रखी जाती है.

दो अलमारी में प्रश्नपत्र रखे जाते हैं. वहीं तीसरी अलमारी में विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र वितरित करने के बाद बचे हुए प्रश्न पत्र रखे जाते हैं.

लॉग बुक रजिस्टर रखा जाता है, जितनी बार स्ट्रॉन्ग रूम खोला जाएगा इस लॉग बुक पर इंट्री दर्ज की जाती है.

प्रदेश के वो परीक्षा केंद्र जिन्हें संवेदनशील या अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है, उनकी विशेष निगरानी लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) के माध्यम से कराई जाती है.

संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र वो हैं, जहां पहले नकल या अन्य तरह की अव्यवस्था का कोई ट्रैक रिकॉर्ड रहा है.

बाह्य नकल की रोकथाम के लिए संबधित क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष की पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाती है.

योजना के अनुसार, बोर्ड परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जाती है और उनका प्रशिक्षण भी कराया जाता है.

इसके अतिरिक्त नकल पर अंकुश लगाने के लिए परीक्षा केंद्रों के पास आवश्यकतानुसार धारा-144 लागू करने सहित अन्य एहतियाती उपाय भी किए जा सकते हैं.