25 Apr 2025
Credit: Getty
25 अप्रैल 2025 को यूपी बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया. छात्र upmsp.edu.in, upresults.nic.in या डिजीलॉकर से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
Credit: PTI
12वीं पास छात्रों के लिए यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती होती है. शारीरिक और लिखित परीक्षा की तैयारी ज़रूरी है.
Credit: PTI
जूनियर असिस्टेंट, VDO जैसे पदों के लिए UPSSSC PET स्कोर अनिवार्य है. PET परीक्षा पास करना भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण है.
Credit: PTI
IBPS क्लर्क, RRB ग्रुप D और NTPC जैसी परीक्षाएं 12वीं पास छात्रों के लिए हैं. कंप्यूटर टेस्ट और इंटरव्यू की तैयारी करें.
Credit: Pexel
पोस्ट ऑफिस की GDS भर्ती में मेरिट के आधार पर चयन होता है. इसमें कोई परीक्षा नहीं होती, केवल 12वीं के अंकों से चयन किया जाता है.
Credit: Pexel
रेलवे भर्ती 2025 में ग्रुप D, टिकट कलेक्टर और क्लर्क पदों पर होगी. 12वीं पास युवा CBT, PET और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिए चयनित होंगे. आवेदन rrbald.gov.in पर करें.
Credit: PTI