UP बोर्ड 12वीं में आ गए छप्पर फाड़ नंबर, टॉपर की मार्कशीट वायरल

26 April 2025

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट 2025 जारी कर दिया गया है. यूपी बोर्ड हाईस्कूल में 90.11% और इंटर में 81.15% स्टूडेंटस पास हुए हैं.

12वीं टॉपर महक जायसवाल की मार्कशीट वायरल हो रही है. प्रयागराज की महक को इंटर में 500 में से 486 नंबर यानी 97.20% अंक मिले हैं.

महक के फिजिक्स में 99, बायोलॉजी में 99, केमिस्ट्री में 98, जनरल हिंदी और अंग्रेजी में 95-95 नंबर आए हैं.

महक न यूपी तक को दिए इंटरव्यू में बताया कि वे रोजाना 8 से 9 घंटे पढ़ाई करती थीं और आगे डॉक्टर बनना चाहती हैं.

यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महक जायसवाल को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही सम्मान में एक लैपटॉप भेंट किया है.

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने वाले टॉपर छात्र-छात्राओं को  प्रदेश स्तर एवं जनपद स्तर पर सम्मानित करने की घोषणा की है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 25 अप्रैल 2025 दोपहर 12:30 बजे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित किए थे.