यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट 2025 कल होगा जारी, देखें अपडेट

24 April 2025

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे 51 लाख से अधिक विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है. विद्यार्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) कल यानी शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 को यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित करेगा.

बोर्ड अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यूपी बोर्ड हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) के नतीजे एक साथ घोषित किए जाएंगे.

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट की घोषणा दोपहर 12:30 बजे यूपी बोर्ड के मुख्यालय प्रयागराज में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगी. यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह के नेतृत्व में यह रिजल्ट घोषित होगा.

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र, यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपने नंबर चेक कर सकेंगे.

इसके अलावा upresults.nic.in और Aajtak.in पर भी अपना रोल नंबर डालकर 10वीं-12वीं का रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

बता दें कि  यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं इस साल 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच आयोजित हुई थीं. इन परीक्षाओं में करीब 51 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था.

परीक्षा के बाद, 19 मार्च से 2 अप्रैल तक 261 मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियों का मूल्यांकन किया गया. इस दौरान नकल रोकने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए गए थे.

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट देखने के लिए अपने एडमिट कार्ड तैयार रखें और आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें.

पहाड़ सिखाता है शान से उठना सागर सिखाता है जी भर के लहराना कुदरत किसी को ठुकराता नहीं हर कोई जानता है इसे अपनाना ! वरना इंसान तो अपने स्वार्थ के लिए अपनों तक को नहीं छोड़ता !

All Photos Credit: PTI