बुलेट ब्लूम... पानी में गोली मारकर बनती है ये ज्वैलरी, लाखों में बिकता है एक-एक पीस!    

23 July 2025

Aajtak.in

Photo- Instagram/@bulletbloom

कुछ लोग पानी के अंदर गोली चलाकर लाखों कमा रहे हैं. पानी के अंदर फायर होते ही ये गोलियां अविश्वसनीय रूप से एक खूबसूरत ज्वैलरी में ढल जाती है.

Photo- Instagram/@bulletbloom

दरअसल, सोने और चांदी की परत चढ़ी खाली गोलियों को पानी के अंदर जब फायर किया जाता है तो ये फट जाती हैं.

Photo- Instagram/@bulletbloom

बुलेट की खोखली पॉइंट फटने के बाद खुद-ब-खुद एक फूल का आकार ले लेती है. इसके बाद इसका इस्तेमाल हाई एंड ज्वैलरी बनाने में होता है.

Photo- Instagram/@bulletbloom

खासतौर पर 14 कैरेट सोने और चांदी के खोखले पॉइंट का इस्तेमाल बुलेट में किया जाता है.

Photo- Instagram/@bulletbloom

पानी के अंदर दबाव के कारण ये खोखले पॉइंट फटने के बाद आकर्षक आकार ले लेते हैं.

Photo- Instagram/@bulletbloom

इनसे बने इयररिंग्स, रिंग्स और अन्य ज्वैलरी काफी महंगे होते हैं. एक पीस की न्यूनतम कीमत 25 हजार रुपये होती है.

Photo- Instagram/@bulletbloom

बुलेट ब्लूम की वेबसाइट के अनुसार इन फटे हुए गोलियों पर दूसरे कीमती पत्थर लगाकर इसे 2500 डॉलर यानी 2 लाख रुपये तक में बेचा जाता है.

Photo- Instagram/@bulletbloom