UK स्टूडेंट वीजा अप्लाई करने के बाद इमीग्रेशन टीम इंटरव्यू में कौन-से सवाल पूछती है?

25 July 2025

Photo: Freepik

अगर आप Europe के देश यूके (United Kindom) से पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं तो इसके लिए आपको पहले स्टूडेंट वीजा के लिए अप्लाई करना होगा.

Photo: Freepik

स्टूडेंट वीजा के लिए अप्लाई करने के बाद इमीग्रेशन टीम एक इंटरव्यू लेती है, जिसमें कैंडिडेट से सवाल पूछे जाते हैं.

Photo: Freepik

आइए जानते हैं वो सवाल कौन-से हैं?

Photo: Freepik

सबसे पहले तो टीम कैंडिडेट से उसके बारे में पूछती है. इसके बाद यह पूछा जाता है कि आप आगे की पढ़ाई यूके से ही क्यों करना चाहते हैं, जबकि आपके देश में भी कई कॉलेज हैं.

Photo: Freepik

दूसरा सवाल आपसे विश्वविद्यालय के बारे में पूछा जा सकता है कि आपके चयनित यूनिवर्सिटी ही क्यों चुनी.

Photo: Freepik

इसके बाद वे आपके पूछ सकते हैं कि क्या आपने किसी और देश में भी स्टूडेंट वीजा के लिए अप्लाई किया था, वहां कौन-सी यूनिवर्सिटी चुनी थी.

Photo: Freepik

यूके की University Of Greenwich के अनुसार, इसके अलावा वे पूछ सकते हैं कि आप यूके में कहां और कैसे रहेंगे और क्या पढ़ाई पूरी करने के बाद आप यहां नौकरी भी करना चाहते हैं.

Photo: Freepik

सवाल यह भी हो सकता है कि आप अपनी छुट्टियां कहां बिताएंगे या आपका फ्यूचर प्लान क्या है.

Photo: Freepik

आपके यह भी पूछा जा सकता है कि क्या आप जानते हैं कि ब्रिटेन में आपको कितने घंटे काम करने की अनुमति है?

Photo: Freepik

अक्सर यह सवाल भी किया जाता है कि अगर आपका स्टूडेंट वीजा रिजैक्ट हो गया तो आप आगे क्या करेंगे. इसके साथ ही फाइनेंस मेनेज करने के बारे में भी पूछा जाता है.

Photo: Freepik