साल में दो बार होगा कॉलेज एडमिशन, UGC का आया नया फरमान

12 July 2024

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने अब उच्च शिक्षा संस्थानों को साल में दो बार एडमिशन कराने की अनुमति दे दी है.  

पहले के नियमों के अनुसार, छात्रों को केवल जुलाई-अगस्त के दौरान ही प्रवेश दिया जाता था.

यूजीसी ने कहा है कि बायएनुअल एडमिशन अनिवार्य नहीं है, लेकिन यह निर्णय अब उन संस्थानों को फायदा देगा जो कॉलेज में अपने छात्रों की संख्या बढ़ाना चाहते हैं और नए कोर्सेस की शुरुआत करना चाहते हैं.

यूजीसी के चेयरमेन जगदीश कुमार ने पीटीआई को बताया कि यूनिवर्सिटी के साथ-साथ यूजीसी के इस फैसला का फायदा स्टूडेंट्स को भी मिलेगा.

अगर छात्र तबीयत खराब होने की वजह से या किसी भी पर्सनल रीजन ने अपना एडमिशन जुलाई में नहीं करवा पाता है तो अब उसे पूरे एक साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. वह जनवरी महीने में भी दाखिले के लिए विश्वविद्यालय में अप्लाई कर सकता है.

यूजीसी प्रमुख कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि दोहरी प्रवेश प्रणाली उच्च शिक्षा संस्थानों के अंदर संसाधन आवंटन को अनुकूलित करेगी और ग्रेजुएट की रोजगार संभावनाओं को बढ़ाएगी.

अगर यूनिवर्सिटी साल में दो बार एडमिशन करवाती हैं तो उन्हें उसी हिसाब से अपनी तैयारी भी रखनी होगी. एडमिशन की स्ट्रैटजी, फैक्लटी, इंफ्रास्टकचर, स्टूडेंट सपोर्ट सर्विस पर काम करना होगा.