UGC NET परीक्षा के रिजल्ट में देरी, इस बीच इन यूनिवर्सिटी ने शुरू किए PhD रजिस्ट्रेशन

11 Oct 2024

जून सत्र की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) के अभ्यर्थियों को परिणामों का बेसब्री से इंतजार है. नतीजों में देरी होने के कारण अभ्यर्थी काफी नाराज हैं.

Credit: AI Generated Image

इस बीच कई यूनिवर्सिटी ने PhD एडमिशन के लिए फॉर्म निकाल दिए हैं. 

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में सत्र 2024-25 के लिए पीएचडी प्रवेश सूचना जारी की जा चुकी है.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आवेदन और प्रवेश परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर निर्धारित की गई है. विलंब शुल्क के साथ 27 अक्टूबर से 6 नवंबर तक तक आवेदन किया जा सकेगा.

प्रवेश परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 23 नवम्बर निर्धारित की गई है. वहीं, 12 नवंबर तक फॉर्म में करेक्शन किया जा सकेगा.

वहीं, जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी की ओर से जल्द ही पीएचडी कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है.

उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट admission.jmi.ac.in पर जाकर 30 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं.

गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (GTU) में भी पीएचडी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

2024-2025 के लिए, फ़ार्मेसी, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, ह्यूमेनिटी, साइंस, कंप्यूटर साइंस, और बायोटेक्नोलॉजी जैसी कई प्रोफ़ेशनल कोर्स में पीएचडी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

जनरल केटेगरी के छात्रों को 1500 रुपये और रिजर्व केटेगरी के छात्रों को 1250 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस भरनी होगी. 15 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेने वाले छात्रों की प्रवेश परीक्षा 26 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी.