जानिए कब और कहां मिलता है यूजीसी नेट का ई-सर्टिफिकेट

By: Aajtak Education

14 अप्रैल 2023

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2022 सेशन की परीक्षा का परिणाम  और सब्जेक्ट वाइज कट-ऑफ भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी है. 

जो उम्मीदवार फरवरी-मार्च में आयोजित हुई इस परीक्षा (UGC NET Exam) में उपस्थित हुए थे, वे एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

जो उम्मीदवार यूजीसी नेट परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद, क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों का ई-सर्टिफिकेट यूजीसी के नेशनल एजुकेशनल टेस्टिंग (नेट) ब्यूरो द्वारा जारी किया जाता है.

नेट ब्यूरो यूजीसी नेट का ई-सर्टिफिकेट आधिकारिक वेबसाइट ugcnetonline.in पर जारी करेगा.

नेट एग्जाम में सफल होने वाले उम्मीदवार अपना रोल नंबर, जन्म-तिथि, परीक्षा के वर्ष और सत्र की डिटेल्स दर्ज करके अपना यूजीसी नेट ई-सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे.

UGC NET एक नेशलन लेवल की परीक्षा है जो भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 'असिस्टेंट प्रोफेसरशिप' और 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर' के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करती है.

अगली UGC NET परीक्षा जून 2023 चक्र में आयोजित की जाएगी. परीक्षा की तारीख और आवेदन शेड्यूल की घोषणा परीक्षा अधिसूचना में की जाएगी.

दिसंबर 2022 सेशन का यूजीसी नेट एग्जाम 21 फरवरी से 16 मार्च के बीच 5 चरणों में आयोजित किया गया था. 

हर साल लाखों उम्मीदवार यूजीसी नेट के लिए आवेदन करते हैं. दिसंबर 2022 के लिए कुल 8,34,537 उम्मीदवारों ने यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन किया था.