study room

सावधान! ये हैं दिल्ली की 8 'फेक' यूनिवर्सिटीज

By: Aajtak Education

AT SVG latest 1

05 अगस्त 2023

students 7 1

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने दिल्ली के 8 संस्थानों को 'फर्जी' घोषित किया है, जिन्हें डिग्री प्रदान करने का अधिकार नहीं है. देखें पूरी लिस्ट

students 9 1200

1. अखिल भारतीय सार्वजनिक और शारीरिक स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान. 2. कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड दरियागंज. 3. यूनाइटेड नेशन यूनिवर्सिटी. 

Study 5

4. व्यावसायिक विश्वविद्यालय. 5. एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी.  6. भारतीय विज्ञान एवं इंजीनियरिंग संस्थान. 

Best Courses after 12th exam- Science, Commerce and Arts Students

7. स्वरोजगार के लिए विश्वकर्मा मुक्त विश्वविद्यालय (ओपन यूनिवर्सिटी).  8. आध्यात्मिक विश्वविद्यालय. (स्पिरिचुअल यूनिवर्सिटी)

UGC Secretary Manish Joshi

यूजीसी सचिव मनीष जोशी ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि यूजीसी के संज्ञान में यह आया है कि कई संस्थान यूजीसी अधिनियम के प्रावधानों के विपरीत डिग्री प्रदान कर रहे हैं. 

ugc 2

ऐसे विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदान की गई डिग्री न तो मान्यता प्राप्त होगी और न ही उच्च शिक्षा या रोजगार के उद्देश्य से मान्य होगी. इनमें से किसी फर्जी विश्वविद्यालय को डिग्री प्रदान करने का अधिकार नहीं है.