UAE में नहीं है सोने की माइन! फिर दुबई में गोल्ड के रेट कम क्यों है?

06 Mar 2025

जब भी सस्ते सोने की बात होती है तो सबसे पहले यूएई का जिक्र होता है. यहां भारत से सस्ता सोना है.

Credit: Meta AI

भारत से सस्ता सोना होने की वजह से यूएई से भारत में सोने की तस्करी के भी काफी मामले सामने आते हैं.

Credit: Pixabay

लेकिन, क्या आप जानते हैं जहां सोना काफी सस्ता है, वहां गोल्ड की एक भी माइन नहीं है.

Credit: Pixabay

यहां सोने का प्रोडक्शन नहीं होता है और यूएई में भी गोल्ड दूसरे देशों से आयात किया जाता है.

Credit: Pixabay

यूएई में अधिकतर सोना अफ्रीका के देशों से खरीदा जाता है और यहां से 57 फीसदी तक सोना आयात होता है.

Credit: Pixabay

यहां सोना माली, सूडान, युगांडा आदि देशों से मंगाया जाता है.

Credit: Pixabay

इसके अलावा टर्की, स्विट्जरलैंड आदि देशों से भी सोना खरीदा जाता है. यहां से यूएई में रॉ गोल्ड आता है, जिसे रिफाइन करके बेचा जाता है.

Credit: Pixabay

अब सवाल है कि गोल्ड का प्रोडक्शन ना होने के बाद भी वहां सोने के रेट कम क्यों हैं?

Credit: Pixabay

यूएई और खासकर दुबई में UAE में सोना टैक्स-फ्री या न्यूनतम 5% वैट के साथ मिलता है. यहां कोई वैट या आयात शुल्क नहीं है.

Credit: Pixabay

UAE सोने की खरीद पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगाता है.इससे अंतर्राष्ट्रीय मार्कट रेट से थोड़ी ज्यादा रेट में सोना मिल जाता है.

Credit: Pixabay