06 Mar 2025
जब भी सस्ते सोने की बात होती है तो सबसे पहले यूएई का जिक्र होता है. यहां भारत से सस्ता सोना है.
Credit: Meta AI
भारत से सस्ता सोना होने की वजह से यूएई से भारत में सोने की तस्करी के भी काफी मामले सामने आते हैं.
Credit: Pixabay
लेकिन, क्या आप जानते हैं जहां सोना काफी सस्ता है, वहां गोल्ड की एक भी माइन नहीं है.
Credit: Pixabay
यहां सोने का प्रोडक्शन नहीं होता है और यूएई में भी गोल्ड दूसरे देशों से आयात किया जाता है.
Credit: Pixabay
यूएई में अधिकतर सोना अफ्रीका के देशों से खरीदा जाता है और यहां से 57 फीसदी तक सोना आयात होता है.
Credit: Pixabay
यहां सोना माली, सूडान, युगांडा आदि देशों से मंगाया जाता है.
Credit: Pixabay
इसके अलावा टर्की, स्विट्जरलैंड आदि देशों से भी सोना खरीदा जाता है. यहां से यूएई में रॉ गोल्ड आता है, जिसे रिफाइन करके बेचा जाता है.
Credit: Pixabay
अब सवाल है कि गोल्ड का प्रोडक्शन ना होने के बाद भी वहां सोने के रेट कम क्यों हैं?
Credit: Pixabay
यूएई और खासकर दुबई में UAE में सोना टैक्स-फ्री या न्यूनतम 5% वैट के साथ मिलता है. यहां कोई वैट या आयात शुल्क नहीं है.
Credit: Pixabay
UAE सोने की खरीद पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगाता है.इससे अंतर्राष्ट्रीय मार्कट रेट से थोड़ी ज्यादा रेट में सोना मिल जाता है.
Credit: Pixabay