UAE में कौन-कौन से अपराधों पर दी जाती है फांसी?

15 August 2025

Aajtak.in

Photo - AI Generated

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हत्या के लिए फांसी की सजा दी जाती है, जो कई देशों में कॉमन क्राइम है. इसके अलावा भी कई सारे ऐसे अपराध हैं, जिसके लिए यहां मृत्युदंड का प्रावधान है.

Photo - AI Generated

यूएई के फेडरल डिक्री लॉ में कई ऐसे अपराधों का उल्लेख है, जिसके लिए मृत्युदंड का प्रावधान है.

Photo - AI Generated

फेडरल डिक्री लॉ के अनुच्छेद- 2 के तहत देश के किसी भी समुदाय को या उसके सदस्य की हत्या करने, गंभीर शारीरिक नुकसान पहुंचाने यानी की नरसंहार या हत्या के लिए  फांसी दी जा सकती है.

Photo - AI Generated

इसी अनुच्छेद के तहत आतंकवाद या टेरेरिज्म फैलाने के आरोपियों को मौत की सजा दी जा सकती है.

Photo - AI Generated

ड्रग्स तस्करी या देश में नशीले और मादक पदार्थों के व्यापार के लिए भी यहां  को मौत की सजा का प्रावधान है.  

Photo - AI Generated

अनुच्छेद-5 के तहत दुष्कर्म, यौन हिंसा, यौन गुलामी, जबरन वेश्यावृत्ति, जबरन नसबंदी, झांसा देकर प्रेग्नेंट करने जैसे अपराध के लिए भी मृत्युदंड की सजा दी जा सकती है.

Photo - AI Generated

यहां जबरन गर्भावस्था के लिए जिम्मेदार को भी मृत्युदंड की सजा दी जाती है.

Photo - AI Generated

जबरन गर्भावस्था का मतलब किसी भी आबादी की जातीय संरचना को प्रभावित करने के इरादे से महिलाओं को गर्भवती होने और अवैध रूप से जन्म देने के लिए मजबूर करना.

Photo - AI Generated

अनुच्छेद - 9 के तहत देश से गद्दारी, सशस्त्र विद्रोह, या विद्रोह की साजिश रचने, या आबादी को भड़काने के लिए फांसी की सजा दी जा सकती है.

Photo - AI Generated

इसके अलावा जासूसी के आरोप में पकड़े जाने, या दुश्मन देशों के लिए काम करने के आरोप में भी मृत्युदंड की सजा दी जाती है.

Photo - AI Generated

इसके अलावा देश के प्रोटेक्टेड यानी विशेष शख्सियतों पर हमला करने या उन्हें मौत की सजा सुनाने वाले लोगों को भी मृत्युदंड दी जा सकती है.

Photo - AI Generated