अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सैलरी कितने करोड़ है?

08 Aug 2025

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है. नया टैरिफ रेट पुराने टैरिफ के साथ जुड़कर 50 प्रतिशत तक जुड़ गया है.

Photo: AP

इस बीच डोनाल्ड ट्रंप को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. लोग यह भी जानना चाहते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सैलरी कितनी है. तो आइए आपको बताते हैं.

Photo: AP

यह राशि कांग्रेस द्वारा 2001 में राजकोष विनियोग विधेयक में एक प्रावधान पारित करके निर्धारित की गई थी.

Photo: AP

इस वेतन के साथ, राष्ट्रपति को खर्चों के लिए भी अलग से डॉलर दिए जाते हैं.

Photo: AP

अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक वेतन सालाना $400,000 होता है. भारतीय रुपये में यह अमाउंट 3 करोड़ 50 लाख 45 हजार के करीब है.

Photo: AP

सैलरी के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति को भत्ते भी मिलते हैं. USA Today के अनुसार, us प्रेसिडेंट को हर साल 50 हजार डॉलर कपड़े खर्च के लिए दिए जाते हैं.

Photo: AP

इसके अलावा $19,000 प्रति वर्ष मनोरंजन के लिए दिए जाते हैं.

Photo: AP

राष्ट्रपति को हर साल $100,000 व्हाइट हाउस में शिफ्ट होने, कुक गार्डनर और उसकी मरम्मत और साज-सज्जा के लिए भेजे जाते हैं.

Photo: AP

यही नहीं, US राष्ट्रपति को $100,000 प्रतिवर्ष के टैक्स-फ्री ट्रैवल खर्च भी दिए जाते हैं. भारतीय रुपये में यह कीमत 87 लाख रुपये के आसपास हुई.

Photo: AP

साथ ही राष्ट्रपति को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा (Free Health Care) मिलती है और उन्हें यात्रा के लिए विशेष सुविधाएं मिलती हैं.

Photo: AP

राष्ट्रपति की लिमो (Presidential Limo), मरीन वन (Marine Helicopter) और एयर फोर्स वन (Air Force One विमान) का मुफ्त इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है.

Photo: AP