deboleena1

त्रिपुरा को मिली पहली फीमेल लोको पायलट, देबोलीना रॉय चलांएगी ट्रेन

By Aajtak.in

16, May, 2023

AT SVG latest 1
deboleena2

लोको पायलट के करियर को आमतौर पर पुरुषों से ही जोड़कर देखा जाता था, लेकिन अब महिलाएं भी इस क्षेत्र में करियर बना रही हैं. पूर्वोत्तर भारत त्रिपुरा को अपनी पहली महिला लोको पायलट मिली है. 

deboleena3

अगरतला रामनगर क्षेत्र की रहने वाली देबोलीना रॉय को भारतीय रेल विद्युत में सहायक लोको पायलट के पद पर नियुक्त किया गया है. अब देबोलीना रॉय ट्रेन चलाएंगी.

deboleena

देबोलीना ने अगरतला के डॉन बॉस्को स्कूल से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने टीआईटी, अगरतला से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पूरा किया. 

deboleena5

इसके बाद उन्होंने 2017 में GMIT कोलकाता से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के साथ स्नातक की पढ़ाई पूरी की. 

deboleena6

इसी के साथ उन्होंने विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी थी.

deboleena3

देबोलीना ने यह भी कहा, "भारतीय रेलवे करियर के लिहाज से बहुत अच्छी जगह है इसलिए मैंने यह रास्ता चुना और मुझे खुशी है कि मैंने एक सफलता हासिल की है."

deboleena4

उन्होंने ये भी कहा, "लड़कियों को दिखाना चाहिए कि वे न केवल शब्दों में बल्कि कार्यों में भी लड़कों के साथ समानांतर काम कर सकती हैं."