डॉक्टर, इंजीनियर नहीं, अब बनाया जा रहा है इन ट्रेंडिंग फील्ड में करियर

25 Dec 2023

बचपन में कोई हमसे पूछता था कि आप बड़े होकर क्या बनोगे तो हम डॉक्टर, इंजीनियर या टीचर ही कहा करते थे. लेकिन अब जमाना बदल गया है.

अब छात्रों के सामने ऐसे कई नए और दिलचस्प फील्ड हैं जिनमें करियर बनाकर वह अपना सफल करियर सेट कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या-

पिछले 2 सालों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने हर जगह अपने पैर पसार लिए हैं.

AI हमारा आने वाला फ्यूचर है. आप चाहे तो इस फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं.

फैशन इंडस्ट्री भी काफी बूम कर रही है. फैशन आजकल हर व्यक्ति की लाइफ का एक अहम हिस्सा बन चुका है. 

छात्र न केवल कपड़ों और स्टाइल के बारे में पढ़ रहे हैं बल्कि फैशन उद्योग में नई चीजों के बारे में सोच भी रहे हैं.

IT सेक्टर में हर जगह 'Data Analyst' जॉब की भारी मांग है. हर कंपनी अपना डेटा मैनेज करने के लिए इस पोस्ट पर आवेदन मांग रही है.

इसमें युवा अच्छी सैलरी पर नौकरी पा सकते हैं. इसमें आपको पाईथन, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल, पावर बी आई जैसे सॉफ्टवेयर के बारे में पढ़ना होगा.

Green Technology and Sustainability: इसमें पयार्वरण के मुद्दों को सुलझाया जाता है. न केवल भारत के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए एक हरित और अधिक टिकाऊ भविष्य बनाने में छात्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.