टेप को 'Cello' क्यों कहा जाता है?

21 Aug 2025

Photo: AI Generated

चिपकाने वाले ट्रांसपेरेंट टेप को Cello Tape कहा जाता है.

Photo: AI Generated

क्या आपने कभी सोचा है कि टेप के आगे सेलो क्यों लगा दिया जाता है? आइए आपको बताते हैं.

Photo: AI Generated

दरअसल इस "सेलो टेप" शब्द "सेलोफेन" से लिया गया है, जो पारदर्शी चिपकने वाले टेपों में इस्तेमाल होने वाला मूल पदार्थ है.

Photo: AI Generated

हालांकि, पुराने समय में सेलो टेप पॉलीप्रोपाइलीन जैसी अन्य सामग्रियों से भी बनाए जा सकते हैं, लेकिन यह नाम ट्रांसपेरेंट चिपकने वाले टेपों के लिए एक सामान्य शब्द के रूप में प्रचलित हो गया है.

Photo: AI Generated

इसके अलावा SelloTape नाम की एक कंपनी भी है, जो ट्रांसपेरेंट टेप आदि सालों से बनाती आ रही है.

Photo: AI Generated

इस कंपनी के मालिक कॉलिन किनिनमॉन्थ और जॉर्ज ग्रे ने सबसे मोटे और चिपचिपे टेप का आविष्कार 1937 में  किया था.

Photo: AI Generated

इनकी कंपनी का नाम था Sellotape. 1940 के दौरान युद्ध में गोली बारूद चिपकाने आदि के काम आता था.

Photo: AI Generated

और अब इस टेप का इस्तेमाल हर घर में होता है. यह इतना मशहूर हुआ कि लोग इस टेप को सेलो टेप नाम से ही जानने लगे.

Photo: AI Generated