ट्रेन की पटरियां लोहे की होती हैं फिर कभी जंग क्यों नहीं लगती?

28 Feb 2025

अगर आपने ट्रेन से सफर किया होगा तो जाहिर सी बात है पटरियां (railway tracks) भी देखी ही होंगी.

Credit: Pixabay

यह सभी जानते हैं कि रेल की पटरियां लोहे की होती हैं, लेकिन क्या सभी सोचा है कि लोहा होने के बावजूद इनपर कभी जंग क्यों नहीं लगती है.

Credit: Pixabay

आइए आपको इसके पीछे का कारण बताते हैं.

Credit: Pixabay

लोहे की तरह दिखने के कारण लोगों को लगता है रेल की पटरियां सिर्फ लोहे की बनी होती हैं.

Credit: Pixabay

लेकिन आपको बता दें रेल की पटरी बनाने के लिए एक खास किस्म की स्टील का उपयोग किया जाता है. जिसे मैंग्‍नीज स्‍टील कहते हैं.

Credit: Pixabay

स्टील और मेंगलॉय को मिला कर ट्रेन की पटरियों को तैयार किया जाता है. इसमें 12% मैंग्‍नीज और 0.8% कार्बन होता है.

Credit: Pixabay

स्टील और मेंगलॉय के इस मिश्रण को मैंगनीज स्टील कहा जाता है.

Credit: Pixabay

इस वजह से ऑक्सीकरण नहीं होता है और कई सालों तक इसमें जंग नहीं लगती.

Credit: Pixabay