वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में भारत के इन टॉप 10 संस्थानों का दबदबा

10 Oct 2024

टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 जारी कर दी गई है. भारत में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज (IISc) बैंगलोर ने पहला स्थान बराकार रखा है.

हालांकि, यह IISc टॉप वर्ल्ड रैंकिंग में 250 में भी जगह नहीं बना पाया. IISc बैंगलोर इस साल 251-300 बैंड में खिसक गया है. इस गिरावट के बावजूद, संस्थान ने 53.7 से 55.7 के बीच का ओवरऑल स्कोर हासिल किया.

टाइम्स हायर एजुकेशन की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज की रैंक और ओवरऑल स्कोर वाइज लिस्ट यहां देखें-

1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज (IISc), बैंगलोर: रैंक- 251–300 (स्कोर- 53.7–55.72)

2. अन्ना यूनिवर्सिटी, गुइंडी: रैंक 401–500 (स्कोर-46.0–49.23)

3. महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी, कोट्टायम: रैंक - 401–500 (स्कोर-46.0–49.24)

4. सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज, चेन्नई: रैंक - 401–500 (स्कोर-46.0–49.25)

5. शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज, बाझोल: रैंक- 401–500 (स्कोर-46.0–49.26)

6. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), इंदौर सिमरोल: रैंक- 501–600 (स्कोर-43.3–45.97)

7. जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली: रैंक- 501–600 (स्कोर-43.3–45.98)

8. यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (UPES), देहरादून: रैंक- 501–600 (स्कोर-43.3–45.99)

9. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़: रैंक - 601–800 (स्कोर-38.2–43.210)

10. एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा: रैंक- 601–800 (स्कोर- 38.2–43.2)