DU के वो 7 कॉलेज, जहां पढ़ने की चाहत रखते हैं स्टूडेंट्स

By: Aajtak Education

10 अप्रैल 2023

यह कॉलेज साल 1967 में बना था. कॉलेज खास तौर से कॉमर्स और आर्ट्स के लिए जाना जाता है.

शहीद भगत सिंह कॉलेज

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने हंसराज कॉलेज से पढ़ाई की थी. इस कॉलेज में 11 साइंस कोर्सेज समेत कुल 18 कोर्सेज की पढ़ाई होती है.

हंसराज कॉलेज

पश्चिमी दिल्ली में स्‍थित कॉलेजों में से दिल्‍ली विश्वविद्यालय का एक बेहतरीन कॉलेज दीन दयाल उपाध्‍याय कॉलेज है. इस कॉलेज की शुरुआत सन् 1990 में हुई थी.

दीन दयाल उपाध्‍याय कॉलेज

दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेजों में शुमार हिंदू कॉलेज की स्थापना स्वर्गीय श्री कृष्ण दासजी ने सन् 1899 में की थी. आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस विषयों की पढ़ाई के मामले में हिंदू कॉलेज देश के प्रमुख संस्थानों में से एक माना जाता है.

हिंदू कॉलेज

दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज की स्थापना 1 फ़रवरी 1881 को हुई थी. इस कॉलेज में आर्टस और साइंस स्ट्रीम के कई विषयों की पढ़ाई होती है.

सेंट स्टीफंस कॉलेज

लाला श्रीराम ने 1926 में SRCC यानी लेडी श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की स्‍थापना की थी. SRCC ने छात्रों को अंडरग्रेजुएट डिग्री 1933 और पोस्‍ट ग्रेज्‍युएट डिग्री 1948 से देनी शुरू की. यह कॉलेज 1957 में दरियागंज से दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस पहुंचा और आज भी वहीं है.

श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स

दिल्ली में महिलाओं के लेडी श्रीराम कॉलेज ने ह्यूमेनिटीज से जुड़े विषयों के लिए बेस्ट कॉलेज है. यह शिक्षा में स्नातक (बीएड) की डिग्री देने वाले कॉलेजों में भी सबसे ऊपर है.

लेडी श्रीराम कॉलेज