भारत के टॉप 7 शहर, जहां मिलती हैं मोटी सैलरी वाली Tech Jobs

5 Sept 2024

Credit: freepik

भारत में तकनीकी क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है, और इसके साथ ही मोटी सैलरी वाली नौकरियों के अवसर भी बढ़ रहे हैं. कई शहरों ने खुद को तकनीकी हब के रूप में स्थापित किया है, जहां IT पेशेवरों के लिए बेहतरीन अवसर उपलब्ध हैं.

Credit: freepik

आइये भारत के उन टॉप 7 शहरों पर एक नज़र डालते हैं, जहां लाखों की सैलरी पैकेज वाली टेक्नोलॉजी फील्ड की नौकरियां मिलती हैं.

Credit: freepik

बेंगलुरु को भारत का सिलिकॉन वैली कहा जाता है. यहां सोफ्टवेयर, डेटा साइंस और AI टेक जॉब्स में ₹10 लाख से अधिक सैलरी पैकेज ऑफर किया जाता है.

1. बेंगलुरु

Credit: freepik

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में स्थित, गुरुग्राम में कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां और स्टार्टअप्स हैं. यहां 8 से 11 लाख रुपये तक सैलरी पैकेज ऑफर होती हैं.

2. गुरुग्राम

Credit: freepik

पुणे ऑटोमोबाइल और आईटी दोनों क्षेत्रों के लिए एक प्रमुख केंद्र है. यहां कई ऑटोमोबाइल कंपनियां और आईटी फर्म स्थित हैं. यहां एवरेज सैलरी पैकेज ₹8 लाख है.

3. पुणे

Credit: freepik

हैदराबाद आईटी, फार्मास्यूटिकल्स और बायोटेक्नोलॉजी के लिए एक प्रमुख केंद्र माना जाता है. जहां आप 8 से 10 लाख रुपये तक का सालाना सैलरी पैकेज हासिल कर सकते हैं.

4. हैदराबाद

Credit: freepik

नोएडा में कई आईटी कंपनियां और बीपीओ हैं, जो आईटी सर्विस, सॉफ्टवेयर डेवलमेंट, प्रोग्रामिंग आदि में 7 से 9 लाख रुपये तक सैलरी पैकेज ऑफर करते हैं.

5. नोएडा

Credit: freepik

चेन्नई आईटी सर्विस और ऑटोमोबाइल दोनों क्षेत्रों के लिए फेमस है. यहां ₹7 लाख प्रति वर्ष से अधिक औसत वेतन मिल सकता है.

6. चेन्नई

Credit: freepik

मुंबई भारत का वित्तीय केंद्र है और यहां कई बड़ी कंपनियां स्थित हैं. यहां फाइनेशियल सेक्टर में टेक रोल, एंटरप्राइज सोफ्टवेयर और क्लाउड कंप्यूटिंग आदि में 9 से 10 लाख तक की मोटी सैलरी (सालाना) मिलती है.

7. मुंबई

Credit: freepik