ये हैं देश के सबसे कम फीस वाले साइंस कॉलेज
By Aajtak Education
15 April 2023
अगर आप साइंस स्ट्रीम से 12वीं कर रहे हैं तो हायर एजुकेशन के लिए सही कॉलेज का चयन जरूरी है.
एकेडमिक्स के आधार पर देश के बेस्ट साइंस कॉलेज क्रमश: हिंदू कॉलेज, मिरांडा हाउस और सेंट स्टीफेंस कॉलेज हैं जो कि सभी नई दिल्ली में हैं.
हालांकि, अगर आप कम फीस में पढ़ाई करना चाहते हैं तो इन सबसे सस्ती फीस वाले कॉलेजों में दाखिला ले सकते हैं.
रानी अन्ना गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वुमेन, तिरुनेलवेली, तमिलनाडु में स्थित है. यहां पूरे कोर्स की अवधि की फीस 1,398 रुपये है.
इरोड में स्थित वेल्लावर कॉलेज फॉर वुमेन लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. यहां की पूरे कोर्स की फीस 3,038 रुपये है.
सोनोपंत दांडेकर शिक्षण मंडली कॉलेज, पालघर में पूरे कोर्स की फीस 3,725 रुपये है.
इनके अलावा जी.वी.जी. विशालाक्षी वुमेन कॉलेज, वी.ओ. चिदंबरम कॉलेज और एपीसी महालक्ष्मी वुमेन कॉलेज की फीस भी 5 हजार से कम है.
ये भी देखें
स्क्वाड्रन लीडर सीनियर होता है या विंग कमांडर, जानें रैंक?
आखिर बलूच आर्मी के पास कितने लड़ाके हैं, जिसने पाकिस्तानी आर्मी के नाक में दम कर रखा है
तस्वीरों में देखिए कैसे हैं PAK के वो ड्रोन, जिन्हें हवा में खत्म कर दे रही है इंडियन आर्मी
लखनऊ की रहने वाली हैं विंग कमांडर व्योमिका सिंह, फाइटर प्लेन से लेकर उड़ाए हैं ये विमान