12वीं के बाद बस सीख लीजिए ये 5 Skills, उठाएंगे बढ़िया सैलरी!

24 May 2025

डिजिटल मार्केटिंग आज हर व्यवसाय की जरूरत है. सोशल मीडिया, ई-कॉमर्स और ऑनलाइन ब्रांडिंग के बढ़ते चलन ने इस क्षेत्र में मांग बढ़ा दी है.

1. डिजिटल मार्केटिंग

इसमें सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO), सोशल मीडिया मार्केटिंग (SMM), गूगल ऐड्स और पे-पर-क्लिक (PPC), कंटेंट मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग और एनालिटिक्स टूल्स सीखने का मौका मिलता है.

क्या सीखें?

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की अवधि 3-6 महीने हो सकती है.  डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट्स, सोशल मीडिया मैनेजर और कंटेंट मार्केटर फ्रेशर को ₹3-5 लाख, अनुभव के साथ ₹8-12 लाख रुपये की सैलरी मिल सकती है.

कितनी सैलरी मिलती है?

HTML, CSS, JavaScript, फ्रंट-एंड फ्रेमवर्क, बैक-एंड डेवलपमेंट और डेटाबेस मैनेजमेंट स्किल्स सीख सकते हैं.

2. वेब डेवलपमेंट

बतौर फ्रंट-एंड डेवलपर , बैक-एंड डेवलपर, और फुल-स्टैक डेवलपर फ्रेशर के लिए ₹4-7 लाख, 2-3 साल बाद ₹10-20 लाख सैलरी मिल सकती है.

डेटा एनालिस्ट्स की मांगा तेजी से बढ़ रही है. 12वीं के बाद आप माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल और गूगल शीट्स, डेटा विजुअलाइजेशन, प्रोग्रामिंग, SQL और डेटा मॉडलिंग स्किल्स सीख सकते हैं.

3. डेटा एनालिसिस

फ्रेशर्स डेटा एनालिस्ट, बिजनेस एनालिस्ट, डेटा विजुअलाइजेशन एक्सपर्ट्स को शुरुआती सैलरी ₹3.5-6 लाख और अनुभव के साथ ₹10-15 लाख सैलरी मिल सकती है.

आप Adobe Photoshop, Illustrator, Canva, UI/UX डिजाइन बेसिक्स, टाइपोग्राफी और ब्रांडिंग और मोशन ग्राफिक्स (After Effects) स्किल्स सीख सकते हैं.

4. ग्राफिक डिजाइनिंग

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ग्राफिक डिजाइनिंग स्किल्स सीखने के बाद फ्रेशर को ₹2.5-4 लाख और अनुभव के साथ ₹6-10 लाख रुपये तक सैलरी मिल जाती है.

साइबर खतरों की बढ़ती संख्या ने साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स का अच्छा स्कोप बना दिया है.

5. साइबर सिक्योरिटी

12वीं के बाद आप नेटवर्क सिक्योरिटी, एथिकल हैकिंग और सिक्योरिटी टूल्स सीखकर शुरुआत में ₹4-8 लाख और अनुभव के बाद ₹12-20 लाख रुपये की सैलरी उठा सकते हैं.

Credit: Credit name