close up students indoors

इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए ये हैं देश के टॉप इंस्टिट्यूट्स

AT SVG latest 1

By: AajTak Education

05 June 2023

NIRF

नेशनल इंस्टिट्यूटशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) ने देश के टॉप शैक्षणिक संस्‍थानों की लिस्‍ट जारी कर दी है. रैंकिंग में इंजीनियरिंग कैटेगरी को भी जगह दी गई है.

students 20

NIRF रैंकिंग लिस्‍ट आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर डाउनलोड करने के लिए मौजूद है.

1. IIT Madras India Today Archive

टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्‍ट में IIT मद्रास पहले नंबर पर है. इसे ओवरआल कैटेगरी में भी बेस्‍ट इंस्टिट्यूट पाया गया है.

देश का दूसरा बेस्‍ट इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट IIT दिल्‍ली है. 

IIT बॉम्‍बे को एनआईआरएफ इंजीनियरिंग रैंकिंग में तीसरा स्‍थान मिला है.

बेस्‍ट इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट्स की चौथी पोजिशन पर IIT कानपुर रहा है.

इस लिस्‍ट में IIT रुड़की को 5वीं पोजिशन पर रखा गया है.

IIT खड़गपुर बेस्‍ट इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट की लिस्‍ट में 6वें स्‍थान पर है.

लिस्‍ट में नंबर 7 पर IIT गुवाहाटी को रखा गया है.