भारत के इन हथियारों ने नाकाम की पाक की हर चाल, देर रात दिखाई पाकिस्तान को असली औकात!

09 May 2025

देर रात पाकिस्तानी मिसाइलों ने भारत के 15 शहरों को टारगेट करनी की कोशिशि की, लेकिन भारत के डिफेंस सिस्टम ने सभी मिसाइलों को हवा में ही चकना-चूर कर दिया.

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो JF-17 और एक  F-16 फाइटर जेट को मार गिराया है. भारतीय सेना के डिफेंट सिस्टम और अन्य हथियारों ने पाकिस्तान की हर चाल को नाकाम कर दिया.

Credit: Representational Image

आइए जानते हैं भारतीय सेना के किन हथियारों ने पाकिस्तान की मिसाइलों का काम तमाम कर दिया है.

Credit: Representational Image

पाकिस्तान की तरफ से जब कई जगहों पर स्वार्म ड्रोन भेजने की कोशिश की गईं तो भारत ने एल-70 का इस्तेमाल किया.

Credit: L-70 Anti Air Craft Gun (File Photo)

कल रात, जब पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा और इंटरनेशनल बॉर्डर्स के साथ कई जगहों पर स्वार्म ड्रोन भेजने की कोशिश की,

Credit: Representational Image

तो उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट क्षेत्रों में भारतीय सेना की वायु डिफेंस यूनिट्स द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए काउंटर-ड्रोन ऑपरेशन के दौरान 50 से ज्यादा ड्रोन्स को नष्ट कर दिया गया.

Credit: Representational Image

भारत ने एस-400, एल-70 एंटी-एयरक्राफ्ट गन और सोवियत मूल की ZSU-23-4 शिल्का यूनिट्स सहित ड्रोन रोधी और कम ऊंचाई वाले एयर डिफेंस सिस्टम की पूरी सीरीज तैनात कर दी थी.

Credit: S-400 File Photo

भारतीय सेना की आधुनिक S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की ओर से दागे गए 8 मिसाइलों को हवा में ही खत्म कर दिया.

इसके अलावा भारतीय नौसेना ने पहले ही आईएनएस विक्रांत को अरब सागर में तैनात कर रखा है.

Credit: PTI

रूसी उपनाम 'शिल्का' से मशहूर, ZSU-23-4 ऑटोमेटिक सिस्टम एक ट्रैक किए गए चेसिस पर चार 23 मिमी ऑटोकैनन लगाती है, जो 20 किमी दूर तक के टारगेट का पता लगाने में सक्षम रडार द्वारा निर्देशित होती है.

Credit: Shilka anti-aircraft weapon system. (Indian Army)

Zu-23-2 ने उधमपुर और अन्य क्षेत्रों में निम्न-उड़ान वाले पाकिस्तानी ड्रोनों को नष्ट किया. इसकी तेजी से फायरिंग और गतिशीलता ने इसे प्रभावी बनाया.

इसके अलावा आकाश मिसाइल सिस्टम का यूज भी किया गया है. इसकी रेंज 25 से 30 किलोमीटर तक होती है. जो फाइटर जेट्स, ड्रोन, क्रूज मिसाइलें को नष्ट कर सकती है.

Credit: Akash Missile Air Defence System, PTI

आकाश मिसाइल प्रणाली ने श्रीनगर की ओर बढ़ रहे एक पाकिस्तानी JF-17 जेट को नष्ट किया.

पाकिस्तानी को करारा जवाब देने के लिए MRSAM (मध्यम दूरी की सतह-से-हवा मिसाइल) का इस्तेमाल भी किया गया है. यह बराक-8 मिसाइल का हिस्सा है और भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना में तैनात है. 

Credit: MRSAM, DRDO