22 March 2025
हाल ही में, लिंक्डइन ने टॉप स्किल्स पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की, जिनकी 2025 में मांग होगी. ये स्किल मोटी सैलरी वाली नौकरियां पाने और लेबर मार्केट में कॉम्पिटेटवि बने रहे के लए जरूरी हैं.
आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के टूल्स को समझना और इस्तेमाल करना आना चाहिए क्योंकि कई कंपनियां तेजी से काम करने के लिए AI का यूज करने लगी हैं.
ऑफिस में कभी-कभी लोगों के बीच झगड़ा या मतभेद हो जाता है. ये स्किल आपको सिखाता है कि ऐसे झगड़ों को शांति से और समझदारी से कैसे सुलझाना है, ताकि सब खुश रहें और काम चलता रहे.
ये है बदलाव को अपनाने की कला. अगर कंपनी में कुछ नया होता है, जैसे नई तकनीक या नियम, तो आपको उसके हिसाब से खुद को ढालना आना चाहिए. जो ऐसा कर लेते हैं, वो हमेशा आगे रहते हैं.
जो काम आप करते हैं, उसे और बेहतर, तेज और आसान कैसे बनाया जाए. जैसे- कम समय में ज्यादा काम करना. इससे कंपनी को फायदा होता है और आपकी वैल्यू बढ़ती है.
ये है नए आइडिया लाने की काबिलियत. अगर कोई समस्या आए, तो उसे पुराने तरीके से नहीं, बल्कि कुछ अलग और रचनात्मक ढंग से हल करना. इससे आपकी पहचान बनती है.
अपने विचारों को साफ और कॉन्फिडेंस के साथ लोगों के सामने रखना. चाहे मीटिंग हो या प्रेजेंटेशन, अगर आप अच्छे से बोलते हैं, तो लोग आपकी बात को गंभीरता से लेते हैं.
ये स्किल बिक्री में काम आती है. आपको ग्राहक की परेशानी समझकर ऐसा प्रोडक्ट या सर्विस देना होता है, जो उनकी समस्या हल कर सके.
ग्राहकों से अच्छा रिश्ता बनाना और उनकी मदद करना. अगर ग्राहक आपसे खुश रहते हैं, तो वो बार-बार लौटते हैं और आपकी नौकरी पक्की होती है.
ऑफिस में अलग-अलग लोगों और टीमों के साथ तालमेल बिठाना. जैसे- बॉस, सहकर्मी या क्लाइंट, सबके साथ सही संतुलन रखना ताकि काम आसानी से हो.
ये AI का एक खास हिस्सा है, जिसमें भाषा समझने वाले टूल्स (जैसे चैटबॉट) बनाना और इस्तेमाल करना शामिल है. अगर आपको ये आता है, तो टेक्नोलॉजी की दुनिया में आपको मोटी सैलरी वाली नौकरी मिल सकती है.