12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, जानें डिटेल

17 june 2025

अगर आप 12वीं पास हैं तो आपके लिए सरकारी नौकरी के कई ऑप्शन है. 12वीं पास करने के बाद स्टूडेंट्स अपने करियर को लेकर काफी कंफ्यूज रहते हैं.

अगर आपने 12वीं साइंस से पास की है तो आज हम आपको सरकारी नौकरी के कई करियर ऑप्शन बताएंगे.

इसके लिए आप मैथ्स विषय के साथ कक्षा 12 पास होने चाहिए. भारतीय सेना में 56,100 से ₹1,77,500 के बीच शुरुआती वेतन से लेकर 2,15,900 के बीच होता है.

1. Indian Army Officer

इसके लिए आपको NDA परीक्षा पास करना होगा. परीक्षा पास करने के बाद आपकी सैलरी 7-10 लाख के बीच होती है. 

2. UPSC. NDA 

इंडियन एयर फोर्स में नौकरी के लिए आप मैथ्स, इंग्लिश और फिजिक्स से 12वीं पास होने चाहिए. सैलरी 8-12 LPA के बीच होगी. 

3. Indian Airforce Officer

कक्षा 12 में न्यूनतम 70 प्रतिशत अंकों के साथ PCM. प्रवेश परीक्षा-UPSA NDA सैलरी-रुपये. 8-10 LPA

4. Indian Navy Officer

कॉन्स्टेबल के लिए आप 10वीं पास होने चाहिए. इसके साथ ही आपकी उम्र 18 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए. सैलरी-रु.4.50-8 LPA के बीच होगी. 

5. Constable 

कक्षा 12 पीसीएम में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक आवश्यक सैलरी--रुपये.21,700 -69000 प्रति माह

6. Head Constable 

कक्षा 12 में कोई भी स्ट्रीम परीक्षा-एसएससी-सीएचएसएल सैलरी-रुपये. 3.50 से 5 LPA

7. Lower Division Clerk

कक्षा 12 में न्यूनतम 50 प्रतिशत उम्मीदवार को हिंदी या अंग्रेजी टाइपिंग की जानकारी होनी चाहिए. सैलरी-रुपये .3.50 से 5.50

8. Commercial cum ticket Collector

12वीं कक्षा में कोई भी स्ट्रीम 6 महीने का कंप्यूटर एप्लीकेशन सर्टिफिकेट एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल का अच्छा ज्ञान सैलरी: 26,600-90,000 रुपये प्रति माह 

9. Junior Assistant (Indian Oil Ltd) 

12वीं कक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक रेलवे में पायलट के पद के लिए नौकरी वेतन-3.50-6 लाख रुपये प्रति वर्ष

10. Assistant Loco Pilot