17 june 2025
अगर आप 12वीं पास हैं तो आपके लिए सरकारी नौकरी के कई ऑप्शन है. 12वीं पास करने के बाद स्टूडेंट्स अपने करियर को लेकर काफी कंफ्यूज रहते हैं.
अगर आपने 12वीं साइंस से पास की है तो आज हम आपको सरकारी नौकरी के कई करियर ऑप्शन बताएंगे.
इसके लिए आप मैथ्स विषय के साथ कक्षा 12 पास होने चाहिए. भारतीय सेना में 56,100 से ₹1,77,500 के बीच शुरुआती वेतन से लेकर 2,15,900 के बीच होता है.
इसके लिए आपको NDA परीक्षा पास करना होगा. परीक्षा पास करने के बाद आपकी सैलरी 7-10 लाख के बीच होती है.
इंडियन एयर फोर्स में नौकरी के लिए आप मैथ्स, इंग्लिश और फिजिक्स से 12वीं पास होने चाहिए. सैलरी 8-12 LPA के बीच होगी.
कक्षा 12 में न्यूनतम 70 प्रतिशत अंकों के साथ PCM. प्रवेश परीक्षा-UPSA NDA सैलरी-रुपये. 8-10 LPA
कॉन्स्टेबल के लिए आप 10वीं पास होने चाहिए. इसके साथ ही आपकी उम्र 18 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए. सैलरी-रु.4.50-8 LPA के बीच होगी.
कक्षा 12 पीसीएम में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक आवश्यक सैलरी--रुपये.21,700 -69000 प्रति माह
कक्षा 12 में कोई भी स्ट्रीम परीक्षा-एसएससी-सीएचएसएल सैलरी-रुपये. 3.50 से 5 LPA
कक्षा 12 में न्यूनतम 50 प्रतिशत उम्मीदवार को हिंदी या अंग्रेजी टाइपिंग की जानकारी होनी चाहिए. सैलरी-रुपये .3.50 से 5.50
12वीं कक्षा में कोई भी स्ट्रीम 6 महीने का कंप्यूटर एप्लीकेशन सर्टिफिकेट एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल का अच्छा ज्ञान सैलरी: 26,600-90,000 रुपये प्रति माह
12वीं कक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक रेलवे में पायलट के पद के लिए नौकरी वेतन-3.50-6 लाख रुपये प्रति वर्ष