आपकी सैलरी को 47% तक बढ़ा सकते हैं ये 10 AI स्किल्स

22 Feb 2025

भविष्य में अपना करियर सिक्योर करने का एक मात्र तरीका नई-नई टेक्नोलॉजी को सीखना और अपनाना है. यह हम नहीं कह रहे, बल्कि एक रिपोर्ट में सामने आया है.

वर्ल्ड इकोनॉमिक्स फोरम (WEF) की 'फ्यूचर ऑफ जॉब रिपोर्ट 2025' में नौ करोड़ नौकरियों पर संकट की संभावना जताई है. साथ ही 17 करोड़ नई तरह की नौकरियां आने की बात कही है.

नई नौकरियों के लिए खास स्किल्स सीखने होंगे. फोर्ब्स की एक रिपोर्ट में ऐसे 10 AI स्किल्स सजेस्ट किए गए हैं जो आपकी सैलरी 47% तक बढ़ाने में मदद कर सकते हैं.

AI से अपने आप टेक्स्ट, इमेज, म्यूजिक और दूसरी चीजें बनाना (जैसे ChatGPT और DALL·E).

GenAI

कंप्यूटर को वैसे सीखने देना जैसे इंसानी दिमाग सोचता और समझता है.

Artificial Neural Networks

कंप्यूटर को फोटो और वीडियो को पहचानना और समझना सिखाना (जैसे फेस अनलॉक फीचर).

Computer Vision

AI बनाने के लिए एक खास टूल, जिससे मशीन लर्निंग मॉडल बनाए जाते हैं.

PyTorch

कंप्यूटर को डेटा से सीखने और खुद फैसले लेने के काबिल बनाना.

Machine Learning

मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके असली दुनिया की समस्याओं को हल करना.

Applied Machine Learning

मशीन लर्निंग का और ज्यादा स्मार्ट और एडवांस वर्जन, जिससे AI इंसानों जैसी सोचने लगती है.

Deep Learning

कंप्यूटर को सही जवाब देकर सिखाना, ताकि वह भविष्य में सही फैसले ले सके.

Supervised Learning

AI को ट्रायल और एरर से सीखना, जैसे गेम खेलकर बेहतर बनना.

Reinforcement Learning

मशीन लर्निंग मॉडल को सही से चलाने और मैनेज करने की टेक्निक.

MLOps

All Photos Credit: PIXABAY