दुबई में कैसे होते हैं टोल गेट? पता भी नहीं चलता और टैक्स कट जाता है!

01 July 2025

दुबई में गाड़ियों से टोल टैक्स वसूलने के लिए हाइवे पर टोलबूथ नहीं लगाए जाते हैं. वहां टोलबूथ पर गाड़ियों की लम्बी कतारों से बचने के लिए एडवांस्ड टेक्नोलॉजी की मदद से टोलटैक्स वसूला जाता है.

Credit: Pixabay

आइए जानते हैं दुबई में टोल टैक्स लेने का ये खास तरीका क्या है. जहां गाड़ियां हाइवे से बिना रुके गुजर जाती हैं और पता भी नहीं चलता कब टोल कट जाता है.

Credit: Pixabay

दुबई में इसे टोलबूथ नहीं बल्कि Salik नाम दिया गया है. इसकी शुरुआत साल 2007 में कई गई थी ताकि ट्रैफिक से बचा जा सके.

Credit: Pixabay

Salik Open Road Tolling (ORT) सिस्टम के तहत काम करता है. ये UAE’s GSM900 मोबाइल सिस्टम से चलता है.

Credit: Pixabay

इस सिस्टम में गाड़ी की इमेज कैप्चर करके टोल काटा जाता है.

Credit: Pixabay

इसके लिए सभी सेंसर को सिर्फ दो ओवरहेड गैंट्री (सड़क के ऊपर लगे बोर्ड) पर लगाया गया है.

Credit: Pixabay

हाइवे पर गाड़ियों की आवाजाही, किस गाड़ी का टोल कटा या किसका नहीं कटा और किस गाड़ी का चालान कटना है यह सब हाइवे पर बने एक केबिन में बैठे कर्मचारी करते हैं.

Credit: Pixabay

बोर्ड पर जो स्कैनर लगे होते हैं लो गाड़ियों का टोल टैक्स काट लेते हैं, इसके अलावा अगर कोई गाड़ी नियमों का पालन नहीं करती तो इन्हीं सेंसर की मदद से चालान भी काट लिया जाता है.

Credit: Pexels

गाड़ियों में लगे RFID ट्रांसपोंडर के जरिए डेटा लिया जाता है. इसके अलावा वीडियो कैमरा भी लगा होता है.

Credit: Pexels

दुबई में सड़क परिवहन प्राधिकरण (RTA) ने सभी गाड़ियों के लिए RFID ट्रांसपोंडर उपलब्ध कराए हैं, ताकि टोल अपने आप कट सके.

Credit: Pexels

इसमें सारा डेटा तुरंत प्रोसेस होता है, क्योंकि इसमें रीयल-टाइम इमेजिंग की सुविधा है.

Credit: Pexels

इसमें फॉल्ट टॉलरेंस, ऑटोमैटिक फेलओवर को ठीक करने जैसी तकनीकें हैं, जिससे किसी भी खराबी की स्थिति में भी यह काम करता रहता है.

Credit: Pixabay

इसके लिए आपका SALIK अकाउंट में बैलेंस होना बहुत ज़रूरी है. salik की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या शहर में लगे SALIK किओस्क (Kiosk) के जरिए इसमें रिचार्ज कराया जा सकता है.

Credit: Pixabay