आज ही के दिन दुनिया को मिला था पहला सुपरहीरो

By: Aajtak Education

February, 17, 2023

सुपरहीरोज़ की दीवानगी आज भी दुनियाभर के लोगों में है. सिर्फ बच्‍चे ही नहीं, बड़े भी रंग-बिरंगे कॉस्‍ट्यूम पहन उछलकूद करने वाले सुपरहीरोज़ के दीवाने हैं.

दुनिया का सबसे पहला सुपरहीरो फैंटम था जिसे अमेरिकी कार्टूनिस्‍ट 'ली फॉक' (Lee Falk) ने बनाया था.

बैंगनी रंग की कॉस्‍ट्यूम पहनने वाला फैंटम 'चलता फिरता प्रेत' कहलाता था, जो मु‍सीबत में फंसे मजबूरों की मदद के लिए निकलता था.

फैंटम पहली बार 17 फरवरी, 1936 को किंग फीचर सिंडिकेट के द्वारा कॉमिक स्‍ट्रिप पर छापा गया और दुनिया के सामने आया.

पाठकों को फैंटम की कॉस्‍ट्यूम का बैंगनी रंग मई 1939 में देखने को मिला. इससे पहले तक कॉमिक स्ट्रिप ब्‍लैक-एंड-व्‍हाइट छपते थे.

1943 में फैंटम को पहली बार एक 15 एपिसोड के धारावाहिक के तौर पर कोलंबिया पिक्चर्स द्वारा पर्दे पर लाया गया.

फैंटम को दुनिया भर में लोगों द्वारा पसंद किया गया और इसकी कहानियां 60 से अधिक देशों तक पहुंची.

सुपरहीरो कैरेक्‍टर को मिले प्‍यार को देखते हुए ही सुपरमैन समेत ढेरों कैरेक्‍टर और गढ़े गए जो आज भी दुनियाभर में मशहूर हैं.