तिरुपति बालाजी कमाई: कहां-कहां से आते हैं 5 हजार करोड़ रुपये?

20 Sep 2024

aajtak.in

तिरुपति बालाजी मंदिर प्रसाद में मिली मिलावट को लेकर चर्चा में है. अक्सर मंदिर ट्रस्ट अपने रेवेन्यू को लेकर खबरों में रहता है.

Credit: PTI

ऐसे में जानते हैं कि आखिर तिरुपति बालाजी मंदिर का रेवेन्यू कितना है और ट्रस्ट को कहां-कहां से पैसे आते हैं.

Credit: PTI

हाल ही में तिरुमाला तिरुपति देवास्थनम ने 2024 के लिए अनुमान लगाया था कि उन्हें कहां-कहां से कितना रेवेन्यू आ जा सकता है.

Credit: PTI

सबसे ज्यादा पैसे मंदिर हुंडी से आता है, इस साल इससे 1611 करोड़ आने का अनुमान है.

Credit: PTI

इसके बाद मंदिर संपत्ति के ब्याज से 1167 करोड़ रुपये आने का अनुमान है.

Credit: PTI

वहीं, प्रसाद के जरिए मंदिर को 600 करोड़ रुपये रेवेन्यू मिल सकता है. मंदिर ट्रस्ट को 338 करोड़ रुपये दर्शन टिकट से मिलते हैं.

Credit: PTI

अरजिता सेवा से 150 करोड़, कैपिटल रिसिप्ट्स से 128 करोड़, Kalyanakatta से 151. 50 करोड़ मिल सकता है.

Credit: AI

इसके साथ ही कर्मचारियों को लोन, ईएमडी, सिक्योरिटी डिपॉजिट से 246.39 करोड़, किराए, इलेक्ट्रिकल आदि से 60 करोड़ मिल सकते हैं.

Credit: PTI

पब्लिकेशन से 35.25 करोड़, टोल फीस, एजुकेशन, अगरबत्ती आदि से 205.50 करोड़ आने का अनुमान है.