20 Sep 2024
aajtak.in
तिरुपति बालाजी मंदिर प्रसाद में मिली मिलावट को लेकर चर्चा में है. अक्सर मंदिर ट्रस्ट अपने रेवेन्यू को लेकर खबरों में रहता है.
Credit: PTI
ऐसे में जानते हैं कि आखिर तिरुपति बालाजी मंदिर का रेवेन्यू कितना है और ट्रस्ट को कहां-कहां से पैसे आते हैं.
Credit: PTI
हाल ही में तिरुमाला तिरुपति देवास्थनम ने 2024 के लिए अनुमान लगाया था कि उन्हें कहां-कहां से कितना रेवेन्यू आ जा सकता है.
Credit: PTI
सबसे ज्यादा पैसे मंदिर हुंडी से आता है, इस साल इससे 1611 करोड़ आने का अनुमान है.
Credit: PTI
इसके बाद मंदिर संपत्ति के ब्याज से 1167 करोड़ रुपये आने का अनुमान है.
Credit: PTI
वहीं, प्रसाद के जरिए मंदिर को 600 करोड़ रुपये रेवेन्यू मिल सकता है. मंदिर ट्रस्ट को 338 करोड़ रुपये दर्शन टिकट से मिलते हैं.
Credit: PTI
अरजिता सेवा से 150 करोड़, कैपिटल रिसिप्ट्स से 128 करोड़, Kalyanakatta से 151. 50 करोड़ मिल सकता है.
Credit: AI
इसके साथ ही कर्मचारियों को लोन, ईएमडी, सिक्योरिटी डिपॉजिट से 246.39 करोड़, किराए, इलेक्ट्रिकल आदि से 60 करोड़ मिल सकते हैं.
Credit: PTI
पब्लिकेशन से 35.25 करोड़, टोल फीस, एजुकेशन, अगरबत्ती आदि से 205.50 करोड़ आने का अनुमान है.