study

विदेश में रहकर कर रहे हैं पढ़ाई तो पैसे बचाने के लिए अपनाएं ये हैक्स

AT SVG latest 1

26 Dec 2023

study 1

कई लोगों का सपना होता है कि विदेश में जाकर पढ़ाई करें, लेकिन ये काफी मंहगा होता है. 

विदेश में कैसे बचाएं पैसे?

Image: Freepik

study 2

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप विदेश में पढ़ाई करने के दौरान अपने पैसों की बचत कर सकते हैं.  

Image: Freepik

study 3

अक्सर हम विदेश में मनोरंजन के लिए पैसे बर्बाद कर देते हैं. इसलिए ऐसे तरीके खोजें, जिससे आपका फ्री में मनोरंजन हो सके. जैसे अपने दोस्तों के साथ पिकनिक और बीच पर जाना.

Image: Freepik

study 4

पढ़ाई करने के लिए पब्लिक लाइब्रेरी में जा सकते हैं. इससे आपको वहां फ्री इंटरनेट मिल जाएगा और बिजली का खर्चा भी नहीं होगा. 

Image: Freepik

study 5

विदेश में पढ़ाई करने के दौरान आप अपने अतिरिक्त खर्चों के लिए पार्ट टाइम जॉब भी कर सकते हैं. 

Image: Freepik

cooking

विदेशों में रेस्टोरेंट्स में जाकर खाना काफी मंहगा पड़ता है. इसलिए खुद ही खाना बनाना सीखें. ऐसा करने से आपको पौष्टिक खाना भी मिलेगा और पैसे भी बचेंगे.  

Image: Freepik

study 6

कई देशों में इंटरनेशनल स्टूडेंट आईडी कार्ड यूज करने पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट और दुकानों में सामान खरीदनें पर डिस्काउंट भी मिलता है. इसलिए इस कार्ड का उपयोग कर सकते हैं. 

Image: Freepik

flat

अगर आप विदेश में फ्लैट लेकर रहेंगे तो ज्यादा पैसे खर्च हो सकते हैं. इसलिए बेहतर होगा कि आप शेयरिंग रूम या फ्लैट ले लीजिए. 

Image: Freepik

g45d6162b3 1703569097

विदेशों में किराए का वाहन यूज करना काफी मंहगा पड़ता है. इसलिए पैसों की बचत करने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें.

ga88cbe584 1703569206

विदेश में पढ़ाई के दौरान लोकल के साथ इंटरनेशनल कॉल भी करने पड़ते हैं, जिससे आपका फोन बिल बहुत ज्यादा आ सकता है. इसलिए व्हाट्सएस और स्काइप जैसी एप्लिकेशन यूज करें क्याोंकि ये एप्स फ्री कॉलिंग सुविधा देती हैं.