कुछ बुरा होने से हो जाते हैं निराश? उभरने में काम आएंगे ये टिप्स

31 Jan 2023

Credit: Freepik

कुछ बुरा होने पर हम निराश हो जाते हैं और आगे के लिए बेहतर नहीं सोच पाते या फिर उस बुरे वक्त को भुला ही नहीं पाते और खुद को उदास करते चले जाते हैं. 

Personality Tips

Credit: Freepik

तो आइये जानते हैं किन बातों का ख्याल रखकर हम बुरी याद को अच्छी उम्मीद में बदल सकते हैं.

Personality Tips

Credit: Freepik

किसी भी चीज से निकलने के लिए लिखना बेहद कारगर उपाय है. लिखकर हम अपनी भावनाओं को पन्ने पर उतार देते हैं जो दिल में भरी उदासी से निकलने में मदद करता है. 

लिखने की आदत

Credit: Freepik

अगर हम अपनी जिंदगी के अच्छे वक्त को याद करें और उनकी लिस्ट बनाएं, उन्हें लिखें तो ये आपको सकारात्मक ऊर्जा भी देगा. इसलिए लिखना अच्छा है.

अच्छी बातों को याद करना

Credit: Freepik

बुरी बातें हमारे दिमाग में लंबे समय तक अटकी रहती हैं, इसके लिए जरूरी है अपने दिमाग को शांत रखना. ऐसा हम मेडिटेशन के जरिए कर सकते हैं. मेडिटेशन से दिमाग शांत होता है और सुकून मिलता है. जो पॉजिटिविटी लाने में मदद करता है.

ध्यान करें

Credit: Freepik

अगर कोई बात हमें इतनी परेशान कर रही है कि हमें रोना आ रहा है, तो इसे छिपाने या रोकने की जरूरत नहीं है. रोकर इंसान खुद को हल्का महसूस करता है और बुरे वक्त से जल्दी निकल सकता है.

रोने में कोई बुराई नहीं

Credit: Freepik

अपने काम से कुछ देर ब्रेक लेकर उस चीज से बचा जा सकता है, जो हमें तकलीफ दे रही हो. मान लें कि आपके बॉस ने आपको डांट दिया हो जिससे आप उदास हैं तो बेहतर है कि आप कुछ देर का ब्रेक लें.

कुछ देर का ब्रेक लें

Credit: Freepik