जॉब इंटरव्यू में भूलकर भी न कहें ये 7 बातें, मुश्किल हो जाएगी नौकरी

28 Feb 2025

अगर आप नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इंटरव्यू के दौरान इन 7 बातों का ध्यान रखना चाहिए.

Credit: Credit name

किसी भी इंटरव्यू में जाने से पहले ये ध्यान रखें कि नौकरी सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर नहीं बल्कि इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप इस दौरान अपने आपको कैसे प्रेजेंट करते हैं. 

Credit: Credit name

किसी भी इंटरव्यू में जाने से पहले कंपनी के बारे में सभी जरूरी जानकारी हासिल कर जाएं. इंटरव्यू से पहले हमेशा कंपनी के मिशन, वैल्यू और सर्विस के बारे में  स्टडी कर जाएं.

1. what does your company do?

Credit: Credit name

कभी भी जॉब को लेकर Desperate न हो. एक रिक्रूटर को सिर्फ कॉन्फिडेंट लोग ही पसंद आते हैं, न कि जॉब को लेकर डेस्परेट.

2. I Really need this Job

Credit: Credit name

इंटरव्यू में कभी भी पिछली कंपनी की बुराई न करें. हमेशा ये बताएं कि आपने कंपनी से क्या नया सीखी और आप नई चुनौतियों के लिए तैयार हैं.

3. I hated my last job

Credit: Credit name

वर्कप्लेस पर एक्सपीरियंस काफी मायने रखता है, लेकिन अगर आप प्रेशर हैं तो ये कभी न कहें कि आपके पास एक्सपीरियंस की कमी है. हमेशा ये दिखाएं कि आप किसी भी काम को जल्दी सीख लेते हैं.

4. I don't have much experience

Credit: Credit name

इंटरव्यू के दौरान पहले रिक्रूटर की सभी बातें सुनें, बातचीत के बीच में कभी भी सैलरी को लेकर डिस्कसन न करें.

5. What's the salary

Credit: Credit name

इंटरव्यू के दौरान ये कभी भी न कहें कि आप उस जॉब के लिए परफेक्ट हैं. आप उस जॉब के लिए परफेक्ट हैं या नहीं, ये रिक्रूटर डिसाइड करेगा न कि आप.

6. I am the Perfectionist

Credit: Credit name

इंटरव्यू के दौरान किसी भी तरह का सवाल न पूछना ये दर्शाता है कि आपको कंपनी में कोई इंटरेस्ट नहीं है. 

7. I don't have any question

Credit: Credit name