28 Feb 2025
अगर आप नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इंटरव्यू के दौरान इन 7 बातों का ध्यान रखना चाहिए.
Credit: Credit name
किसी भी इंटरव्यू में जाने से पहले ये ध्यान रखें कि नौकरी सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर नहीं बल्कि इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप इस दौरान अपने आपको कैसे प्रेजेंट करते हैं.
Credit: Credit name
किसी भी इंटरव्यू में जाने से पहले कंपनी के बारे में सभी जरूरी जानकारी हासिल कर जाएं. इंटरव्यू से पहले हमेशा कंपनी के मिशन, वैल्यू और सर्विस के बारे में स्टडी कर जाएं.
Credit: Credit name
कभी भी जॉब को लेकर Desperate न हो. एक रिक्रूटर को सिर्फ कॉन्फिडेंट लोग ही पसंद आते हैं, न कि जॉब को लेकर डेस्परेट.
Credit: Credit name
इंटरव्यू में कभी भी पिछली कंपनी की बुराई न करें. हमेशा ये बताएं कि आपने कंपनी से क्या नया सीखी और आप नई चुनौतियों के लिए तैयार हैं.
Credit: Credit name
वर्कप्लेस पर एक्सपीरियंस काफी मायने रखता है, लेकिन अगर आप प्रेशर हैं तो ये कभी न कहें कि आपके पास एक्सपीरियंस की कमी है. हमेशा ये दिखाएं कि आप किसी भी काम को जल्दी सीख लेते हैं.
Credit: Credit name
इंटरव्यू के दौरान पहले रिक्रूटर की सभी बातें सुनें, बातचीत के बीच में कभी भी सैलरी को लेकर डिस्कसन न करें.
Credit: Credit name
इंटरव्यू के दौरान ये कभी भी न कहें कि आप उस जॉब के लिए परफेक्ट हैं. आप उस जॉब के लिए परफेक्ट हैं या नहीं, ये रिक्रूटर डिसाइड करेगा न कि आप.
Credit: Credit name
इंटरव्यू के दौरान किसी भी तरह का सवाल न पूछना ये दर्शाता है कि आपको कंपनी में कोई इंटरेस्ट नहीं है.
Credit: Credit name